Health

Ginger Benefit heart skin period cramps relief adrak fayde ginger flavor adrak ki chai natural painkiller azup | Ginger Benefits: खाली पेट अदरक का सेवन है बेहद फायदेमंद, दिल की सेहत करता है दुरुस्त



Ginger Benefits: अदरक का सेवन करना हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है. चाय से लेकर खाने तक का जायका बढ़ाने में अदरक बड़े काम की चीज है. यूं तो अदरक हर तरह से हमारे लिए लाभदायक है, लेकिन क्या आप जानते है कि खाली पेट अदरक (Ginger) का सेवन और भी ज्यादा बेनिफिशियल होता है. अदरक में सेहत (Health) के लिए जरूरी कई सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं. यह पोषक तत्व न सिर्फ हेल्थ को बल्कि स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से भी निजात दिलाता है. 
अदरक एक नेचुरल पेनकिलर (Natural Painkiller) है जो शरीर के दर्द को दूर करने में कारगर है. खाली पेट अदरक का इस्तेमाल करने से पेट दर्द, जोड़ों के दर्द, मतली और उल्टी जैसी समस्याओं में आराम मिलता है. आज बात करेंगे अदरक के गुणों की. हम आपको बताएंगे खाली पेट अदरक का सेवन करने के और भी कई फायदों के बारे में… 
खाली पेट अदरक के सेवन के लाभदिल की सेहत नहीं बिगडे़गीहेल्दी हार्ट के लिए खाली पेट अदरक का सेवन काफी फायदेमंद होता है. अदरक में ऐसे औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो ब्लड प्रेशर और बल्ड क्लॉटिंग को कंट्रोल करने में मददगार है. इसके लिए आप अदरक का पानी पीएं या फिर इसे चूस कर सेवन करें. 
आर्थराइटिस के दर्द से मिलेगी राहतखाली पेट अदरक का सेवन करने से आर्थराइटिस के दर्द से निजात मिलती है. दरअसल, अदरक में इंफ्लेमेटरी और एनाल्जेसिक के गुण मौजूद होते हैं, जो शरीर में होने वाले दर्द और सूजन को दूर करने में काफी हेल्पफुल हैं. इसके कारण आर्थराइटिस के दर्द में अदरक का सेवन कारगर होता है. इसके लिए आप अदरक का पानी पीएं या फिर इसे चूस कर सेवन करें. 
Onion Benefits: Weight Loss करने में बेहद कारगर है प्याज, ऐसे करें इस्तेमाल तो तुरंत दिखेगा फायदा
पीरियड्स में होने वाले दर्द को करता है दूरपीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए खाली पेट अदरक का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद है. अदरक में पाए जाने वाले दर्द निवारक गुण मासिक धर्म में होने वाली ऐंठन और पेन से निजात दिलाता है. इसके अलावा मांसपेशियों में होने वाले खिंचाव और सूजन से भी छुटकारा दिलाता है. 
स्किन के लिए है बेहद फायदेमंद खाली पेट अदरक का सेवन करना स्किन के लिए बहुत लाभदायक होता है.  क्योंकि इसमें मौजूद गुण चेहरे पर ग्लो लाने में कारगर हैं. इसके अलावा ये चेहरे के दाग-धब्बों को भी दूर करते हैं. रोज सुबह खाली पेट अदरक के एक टुकड़े को गुनगुने पानी के साथ खाने से स्किन ग्लो करने लगती है.
कच्चा अदरक खाना माइग्रेन दर्द में फायदेमंद कच्चा अदरक खाने से कोलेस्ट्रॉल लेवल कम होता है. अगर किसी को माइग्रेन की शिकायत हो तो उसे रोजाना अदरक खाना चाहिए. वहीं, अगर आपको कभी थकान हो तो अदरक का सेवन करना चाहिए.
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

“मसाला पीसता, पैक करता और बेचने निकल जाता…”, चित्रकूट के ब्रजेश ने कैसे बनाया खुद का ब्रांड, जानें सीक्रेट

Last Updated:September 17, 2025, 23:44 ISTSuccess Story : ब्रजेश आज प्रिया मसाले ब्रांड के मालिक हैं, लेकिन उनकी…

Youth allegedly kidnapped by Maoists on suspicion of being police informer in MP’s Balaghat
Top StoriesSep 18, 2025

मध्य प्रदेश के बलाघाट में माओवादियों द्वारा पुलिस के सूत्र होने की संदेह में युवक का कथित तौर पर अपहरण किया गया

भोपाल: मध्य प्रदेश के माओवाद प्रभावित बलाघाट जिले में एक युवक को माओवादी कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस के सूत्र…

Scroll to Top