Uttar Pradesh

Lucknow: ठाकुरगंज में कपड़ा व्यवसायी को बदमाशों ने गोलियों से भूना, मौत



हाइलाइट्सतीन हमलावरों ने वारदात को दिया अंजाम CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस लखनऊ. राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में सोमवार देर रात बेखौफ बदमाशों ने एक कपड़ा व्यवसायी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. ठाकुरगंज ओवरब्रिज के पास हुई इस सनसनीखेज वारदात में 30 वर्षीय महेंद्र मौर्य की मौत हो गई. मिल रही जानकारी के मुताबिक पैदल आए बदमाशों ने महेंद्र मौर्य की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में महेंद्र के सीने और पेट में गोली लगी. परिवार वालों ने आनन-फानन में महेंद्र को ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
एस चिनप्पा, एसपी पश्चिम  ने बताया कि जेआरएम मैरिज लॉन के मालिक रोशन लाल मौर्य के छोटे बेटे महेंद्र की पारा में कपड़े की दुकान है. महेंद्र रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर अपनी कार से घर लौट रहे थे तभी भुवर क्रासिंग के पास ही पैदल आ रहे कुछ युवकों ने उनकी कार रुकवा ली. महेंद्र कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी. महेंद्र को दो गोलियां लगी और वह ड्राइविंग सीट पर ही लुढ़क गए. उधर फायरिंग की आवाज सुनकर महेंद्र के घर वाले और पड़ोसी पहुंचे और उन्हें ट्रामा सेंटर लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस फिलहाल पुलिस परिवार वालों की तहरीर पर तीन संदिग्धों की तलाश में जुटी है. परिवार वालों का कहना है कि महेंद्र का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. उधर पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफतरि की जाएगी. पुलिस वारदात स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. अभी तक तीन संदिग्धों का पता चला है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 07:36 IST



Source link

You Missed

Zohran Mamdani becomes NYC's first Muslim mayor amid global reactions
WorldnewsNov 6, 2025

ज़ोहरन मामदानी न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने हैं; वैश्विक प्रतिक्रियाओं के बीच

न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने ज़ोहरान मामदानी की ऐतिहासिक जीत ने दुनिया भर में प्रतिक्रियाएं उत्पन्न…

Scroll to Top