Sports

Axar Patel break ms dhoni 17 year old record of most sixes in successful run chase | अक्षर ने एक झटके में तोड़ा धोनी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय



Axar Patel MS Dhoni: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए दूसरे वनडे में ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी. इस मैच में अक्षर टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे, उन्होंने इस मैच में एमएस धोनी के 17 साल पुराने एक रिकॉर्ड को भी तोड़ा, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. 
धोनी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
अक्षर पटेल (Axar Patel) ने इस मैच में 7वें नंबर पर बल्लेबाज करते हुए एक मैच विनिंग पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 5 विस्फोटक छक्के देखने को मिले. इसी के साथ अक्षर पटेल (Axar Patel)  नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सफल रन चेज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं टीम इंडिया को मुकाबला जीतने के लिए आखिरी 3 गेंदों पर 6 रन की जरूरत थी, तभी अक्षर पटेल (Axar Patel) ने ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई. 
 July 24, 2022

2005 में धोनी ने किया था ये कमाल 
ये रिकॉर्ड इससे पहले एमएस धोनी के नाम था.  अक्षर पटेल (Axar Patel) इस पारी से पहले एमएस धोनी ने साल 2005 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले 3 छक्के जड़कर टीम इंडिया का जीत दिलाई थी. एमएस धोनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान 2 बार कर चुके हैं. यूसुफ पठान ने अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ रन चेज करते हुए ये कारनामा किया था.
अक्षर ने खेली मैच विनिंग पारी
अक्षर पटेल (Axar Patel) ने इस मैच में गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाया. इस मैच में उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में सिर्फ 40 रन दिए और 1 विकेट अपने नाम किया. वहीं बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों पर 182.85 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 64 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के लगाए. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

नोएडा में फ्लैट बेचना है या रखना? जानिए अक्षत श्रीवास्तव की सलाह पर नोएडा के एक्सपर्ट्स की चौंकाने वाली राय।

नोएडा-गुरुग्राम में फ्लैट खरीदने का सपना हर किसी के लिए बड़ा होता है, लेकिन फाइनेंस एक्सपर्ट अक्षत श्रीवास्तव…

HC Fines AP Council Chairman Rs.10,000 for Delay in Affidavit
Top StoriesSep 17, 2025

एचसी ने आरपी स्कूल काउंसिल चेयरमैन को दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया क्योंकि वह हलफनामे में देरी की

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आरपीईएल के अध्यक्ष को ₹10,000 की राशि के रूप में जुर्माना लगाया…

Scroll to Top