Sports

india vs west indies 2nd odi match shikhar dhawan captaincy yuzvendra chahal rohit sharma indian team | IND vs WI: धवन की कप्तानी में बोझ बना ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा के समय था सबसे बड़ा मैच विनर



IND vs WI: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 13वीं वनडे सीरीज जीत ली. भारत के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. लेकिन एक स्टार खिलाड़ी ऐसा है, जो शिखर धवन के कप्तान बनने के बाद से ही लय खोता जा रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया और ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बोझ बन चुका है. ये प्लेयर रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम का बड़ा मैच विनर था. 
इस खिलाड़ी ने किया खराब प्रदर्शन 
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में युजवेंद्र चहल ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया. उनकी गेंदों पर विरोधी बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए और वह काफी महंगे साबित हुए. युजवेंद्र चहल ने अपने 9 ओवर के कोटे में 69 रन दिए और सिर्फ 1 विकेट हासिल किया. वह टीम के ऊपर बोझ बन चुके हैं. पहले मैच में भी उन्होंने 58 रन लुटाए थे. चहल अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. 
रोहित की कप्तानी में की थी वापसी 
युजवेंद्र चहल को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी मौका नहीं मिला था, लेकिन इसके बाद उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में वापसी की और टीम इंडिया को कई मैच जिताए. चहल ने रोहित की कप्तानी में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने इंग्लैंड और आयरलैंड दौरे पर अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया. चहल जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 
भारतीय टीम को जिताए कई मैच 
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अगर वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में जगह मिल सकती है. चहल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं. उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. चहल ने भारतीय टीम की तरफ से 65 वनडे मैचों में 113 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, 62 टी20 मैचों में 79 विकेट हासिल किए हैं.
भारत ने जीती सीरीज
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मैच 3 रन से और दूसरा वनडे मैच 2 विकेट से जीता. टीम इंडिया वेस्टइंडीज की धरती पर पिछले 16 साल से वनडे सीरीज नहीं हारी है और भारत ने विंडीज के खिलाफ लगातार 12 सीरीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top