Health

Foods for strong digestive system know here all treat stomach problems brmp | ये हैं वो चीजें जो पाचन तंत्र को बनाती हैं मजबूत, पेट की समस्याओं से मिलेगी राहत, जानिए जबरदस्त फायदे



Foods for strong digestive system: एक कहावत है कि पेट सही तो पूरा शरीर स्वस्थ रहता है. इसलिए पेट का सही रहना बहुत जरूरी होता है. पेट में कब्ज, अपच जैसी समस्याएं खराब खान-पान की वजह से होती हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि पेट संबंधी समस्याएं (stomach problems) शरीर में कई और समस्याओं को भी जन्म देती हैं. पाचन तंत्र कमजोर (weak digestive system) होने पर हमारी पाचन क्रिया सुचारु रुप से काम नहीं करती है, जिसकी वजह से पेट की समस्याएं बनी रहती हैं. 
क्या कहते हैं एक्सपर्टदेश के मश्हूर आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी के अनुसार, पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने के लिए स्वस्थ जीवनशैली और डाइट बेहद जरूरी है. क्यों कि अधिक या अनहेल्दी खाने से आपकी डाइट प्रभावित हो सकती है. लिहाजा पेट से संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान कब्ज, बॉलोटिंग, गैस और सीने में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
पाचन तंत्र का स्वस्थ होना क्यों जरूरी?आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि एक हेल्दी पाचन तंत्र ऊर्जा का स्तर बेहतर बनाने, इम्युनिटी बढ़ाने में मदद कर सकता है. पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने के लिए आप कुछ फूड्स भी डाइट में शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा हेल्दी जीवनशैली का पालन कर सकते हैं. नीचे जानिए कुछ हेल्दी फूड्स के बारे में….
पाचन तंत्र को मजबूत बनाने वाले फूड (Foods that strong the digestive system)
पपीता का सेवनपपीता एक ऐसा फल है, जो हमारी पाचन क्रिया को सुचारु रखता है. इसमें अच्छी मात्रा में फाइबर और प्रोटीन पाया जाता है. पपीता खाने से आपका पाचन तंत्र सही रहता है. 
अजवाइन का सेवनअजवाइन के सेवन से  सेवन करने से पेट संबंधित परेशानी का समाधान हो सकता है. ये फाइबर से भरपूर होती है. अगर आप अपच से जूझ रहे हैं तो बस अजवाइन, काला नमक और अदरक को एक साथ पीस लें और भोजन के बाद इसका सेवन करें.
पुदीने की चाय का सेवनअगर आपका पेट परेशान कर रहा है तो पुदीने की चाय भी पी सकते हैं. पुदीना कई एंटीबैक्टिरीयल और एंटीसेप्टिक गुण प्रदान करता है जो आपके पाचन तंत्र में मांसपेशियों को आराम दे सकता है. ये कब्ज और मोशन सिकनेस को ठीक करती है. 
दही का सेवनदही खाने से भी आपको पेट की परेशानी से राहत मिल सकती है. क्योंकि दही प्रोबायोटिक्स का एक स्रोत है. ये अधिक खाने से होने वाले सभी प्रकार की पेट की समस्याओं को कम कर सकता है. इसलिए आप ताजी दही का सेवन कर सकते हैं.
तरबूज का सेवनतरबूज एक ऐसा फल है, जो पाचन को दुरुस्त रखता है.  इसके हाइड्रेटिंग, एंटीबैक्टिरयल गुण, विटामिन और मिनरल पेट की समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं. इसमें पानी भरपूर मात्रा में होता है.
सैर करेंपाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के लिए खाने के बाद थोड़ी देर सैर कर सकते हैं, लेकिन दौड़ने, जॉगिंग या व्यायाम करने से बचें. केवल 15 मिनट टहलने से आपको बेहतर महसूस होगा.
ये भी पढ़ें: Homemade Herbal Shampoo: इन चीजों की मदद से घर पर बनाएं हर्बल शैंपू, परमानेंट तौर पर बाल हो जाएंगे काले, घने और मजबूत
अस्वीकरण- ‘खबर में दी गई सलाह और जानकारी केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए आप हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें.’



Source link

You Missed

Owaisi slams Assam BJP for 'disgusting' AI video, says existence of Muslims in India is a problem for saffron party
Top StoriesSep 18, 2025

ओवैसी ने असम बीजेपी पर ‘अपमानजनक’ एआई वीडियो की निंदा की, कहा कि भारत में मुसलमानों का अस्तित्व सुनहरी पार्टी के लिए समस्या है

हैदराबाद: AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को असम भाजपा पर हमला किया, जिन्होंने एक “गंदी” एआई…

CPI(M) MP John Brittas raises concern over Centre's decision to entrust its official e-mail services to private entity
Top StoriesSep 18, 2025

सीपीआई(एम) सांसद जॉन ब्रिटास ने केंद्र के निर्णय की चिंता जताई कि वह अपने आधिकारिक ईमेल सेवाओं को निजी इकाई को सौंप रहा है।

नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सांसद जॉन ब्रिट्टस ने बुधवार को राज्यसभा अध्यक्ष सी पी राधाकृष्णन…

Scroll to Top