Health

joint pain uric acid increase reason symptoms cause vegetables avoid ngmp | भूलकर भी ना करें इन सब्जियों का ज्यादा सेवन, जोड़ों में दर्द, जकड़न की हो सकती है समस्या



Health News: आजकल खराब लाइफस्टाइल और व्यायाम की कमी से लोगों में कई समस्याएं हो रही हैं. इन्हीं में से एक समस्या है यूरिक एसिड बढ़ने की. अधिकतर समय जब किडनी यूरिक एसिड को सही तरीके से बाहर नहीं कर पातीं है तो यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाती है. यूरिक एसिड की समस्या में लोगों के जोड़ों में दर्द, अकड़न और सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं. यूरिक एसिड बढ़ने की अन्य वजह बहुत ज्यादा मात्रा में यूरिक एसिड बढ़ाने वाला खाना खाना, वजन बढ़ना, डायबिटीज और शराब का सेवन भी हो सकता है. 
इतना ही नहीं अगर समय पर यूरिक एसिड को कंट्रोल ना किया जाए तो इससे लीवर, किडनी और हृदय की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है. ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि किन सब्जियों का सेवन अधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए, वरना शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ सकती है. दरअसल शरीर में प्यूरीन नामक तत्व का पाचन सही ना होने से या फिर प्यूरीन की मात्रा वाली सब्जियों के सेवन से यूरिक एसिड बढ़ जाता है. 
बीन्सबीन्स के सेवन से शरीर में प्यूरीन की मात्रा बढ़ती है. ऐसे में यूरिक एसिड बढ़ सकता है. ऐसे में जिन लोगों को यूरिक एसिड बढ़े होने की समस्या है, उन्हें ज्यादा मात्रा में बीन्स का सेवन नहीं करना चाहिए. 
पालकपालक के सेवन से भी यूरिक एसिड बढ़ सकता है. पालक में भी प्यूरीन पाया जाता है, जो यूरिक एसिड के स्तर को बढ़ा देता है. 
मटर, मशरूमसूखे मटर में भी प्यूरीन पाया जाता है. ऐसे में जिन लोगों का यूरिक एसिड बढ़ा हुआ है, उन्हें सूखे मटर का सेवन नहीं करना चाहिए. मशरूम में भी प्यूरीन की मात्रा ज्यादा होती है, ऐसे में यूरिक एसिड की समस्या वाले लोगों को मशरूम नहीं खाना चाहिए. 
बैंगन, अरबीबैंगन और अरबी खाने से भी शरीर में यूरिक एसिड बढ़ जाता है. इससे जोड़ों में दर्द की समस्या, जकड़न हो सकती है. वहीं बैंगन का सेवन शरीर में सूजन की समस्या को बढ़ा सकता है.   



Source link

You Missed

Kashmir Marathon 2.0 draws 1,500 runners; Omar Abdullah, Sunil Shetty flag off event
Top StoriesNov 2, 2025

कश्मीर मैराथन 2.0 में 1500 दौड़ने वाले शामिल हुए; ओमार अब्दुल्लाह, सुनील शेट्टी ने कार्यक्रम की शुरुआत की

श्रीनगर: रविवार को कश्मीर माराथन 2025 का दूसरा संस्करण में लगभग 1,500 दौड़ने वाले, जिनमें कुछ विदेशी भी…

Two killed, 14 injured as tempo traveller carrying tourists plunges into deep gorge in Nainital
Top StoriesNov 2, 2025

दो लोगों की मौत, 14 घायल हुए जब नैनीताल में एक टेम्पो ट्रैवलर जिसमें पर्यटक थे, गहरे गहरे गड्ढे में गिर गया।

देहरादून: शनिवार रात को दिल्ली की ओर जा रहे पर्यटकों के साथ यात्रा कर रहे टेंपो ट्रैवलर में…

Scroll to Top