Uttar Pradesh

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हेलीकॉप्टर से की कांवड़ियों पर फूलों की बारिश, कांवड़ रूट का लिया जायजा



हाइलाइट्ससीएम योगी ने पहले हेलिकॉप्टर से औघड़नाथ मंदिर की परिक्रमा की.शिवभक्तों ने हाथ हिलाकर सीएम योगी का अभिवादन किया.मेरठ. उत्तर प्रदेश में इस समय सावन का रंग सभी जगह देखने को मिल रहा है. सावन के दूसरे सोमवार पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेलिकॉप्टर से मंदिर की परिक्रमा की. उन्होंने हेलिकॉप्टर के जरिए औघड़नाथ मंदिर की परिक्रमा की. साथ ही इस मौके पर उन्होंने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा भी की. कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा का दौर अब भी जारी है और प्रशासन की ओर से अलग-अलग जगहों पर फूलों की बारिश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, सीएम योगी ने सबसे पहले हेलिकॉप्टर से औघड़नाथ मंदिर की परिक्रमा की. इसके बाद उन्होंने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कार उनका उत्साह बढ़ाया. सीएम योगी के हेलिकॉप्टर से बरस रहे फूलों ने कांवड़ियों को भी खुश कर दिया. शिवभक्तों ने हाथ हिलाकर सीएम योगी का अभिवादन किया. योगी का हेलीकॉप्टर हरिद्वार हाइवे से मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा होते हुए चौक के ऊपर से गुजरा इसके बार उन्होंने कांवड़ रूट का भी जायजा लिया. सीएम योगी ने बागपत के पूरा महादेव का भी किया निरीक्षण किया.
सावन शिवरात्रि पर खास व्यवस्थागौरतलब है कि मेरठ के शिवालयों में इन दिनों काफी संख्या में शिव भक्त जल चढ़ाने और दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. औघड़नाथ मंदिर में मेरठ ही नहीं बल्कि दूर-दराज से भी भक्त बाबा औघड़ दानी के दर्शन करने के लिए आते हैं. ऐसे में यहां प्रशासन की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं. 27 जुलाई तक कांवड़ यात्रा को देखते हुए रूट डायवर्जन रहेगा.
गौरतलब है कि कल यानी 26 जुलाई को सावन शिवरात्रि है. ऐसे में शहर में खास तौर से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े. प्रशासन के अनुसार मंगलवार को मंदिरों में काफी श्रद्धालु पहुंचेंगे. इसे लेकर सभी व्यवस्थाओं पर विशेष नजर रखी जा रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi, Kanwar yatra, Meerut news, Sawan, ShivratriFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 16:22 IST



Source link

You Missed

BSF sets up ‘School of Drone Warfare’ to train specialised drone commandos, drone warriors
Top StoriesSep 3, 2025

बीएसएफ ने ‘ड्रोन युद्ध विद्यालय’ स्थापित किया है जिसमें विशेषज्ञ ड्रोन कमांडोज़ और ड्रोन योद्धाओं को ट्रेन करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा

अनुसूचित अधिकारियों के अनुसार, इस स्कूल में सिम्युलेटर और जीवंत ड्रोन उड़ान के क्षेत्र, यूएवी में लोडिंग के…

authorimg
Uttar PradeshSep 3, 2025

आईआईटी कानपुर डीप टेक : डीप टेक क्या है, सीएम योगी ने IIT कानपुर को केंद्र बनाने की मांग – उत्तर प्रदेश समाचार

आईआईटी कानपुर में डीप टेक सम्मेलन का शुभारंभ, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी महत्वपूर्ण बातें आईआईटी…

Scroll to Top