Uttar Pradesh

Noida: रुक गया 31 मंजिला बन रहे कन्वेंशन -हैबिटेट सेंटर का काम, जानिए वजह



नोएडा. सेक्टर-94, नोएडा में कन्वेंशन -हैबिटेट सेंटर (Habitat and Convention Center) बन रहा है. 31 मंजिला अनूठी इस इमारत के लिए विमानन मंत्रालय से भी मंजूरी ली गई है. दावा किया जा रहा है कि यह दिल्ली (Delhi) के हैबिटेट सेंटर को पीछे छोड़ देगा. नए बन रहे इस हैबिटेट सेंटर में दिल्ली के मुकाबले कई तरह की सुविधाएं होंगी. 31 मंजिल के इस सेंटर पर करीब एक हजार करोड़ रुपये की लागत आने की उम्मीद है. लेकिन एक साल तक काम चलने के बाद अब इसका काम रुक गया है. राजकीय निर्माण निगम को इसे बनाने का काम दिया गया था. सूत्रों की मानें तो अब इसका काम बंद हो गया है. निगम भी काफी दिनों से काम बंद कर बैठा हुआ है. वहीं नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) इसके लिए कोई दूसरी निर्माण एजेंसी की तलाश कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि काम में लापरवाही और देरी के चलते नई एजेंसी तलाशी जा रही है.
नोएडा के हैबिटेट सेंटर में यह होगा खास
नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों के मुताबिक हैबिटेट और कन्वेंशन सेंटर में 2.5 हज़ार सीटों की कैपिसिटी वाला इंटरनेशनल लेवल का ऑडिटोरियम होगा. 6 बैंक्वेट हॉल, आर्ट गैलरी, फूड कोर्ट, एक्सपो सेंटर, कांफ्रेंस हॉल, क्लब, हैबिटेट पार्क, म्यूजिकल फाउंटेन, ओपन लॉन, जिम आदि भी होंगे. यह 31 मंजिल का होगा. इसमे तीन बेसमेंट भी होंगे. पार्किंग एक ग्राउंड लेवल पर तो 2 स्टिल्थ पार्किंग एरिया होंगे. इतना ही नहीं, इसे और ज़्यादा खूबसूरत बनाने के लिए इसके आसपास और भी ब्लॉक्स बना होंगे.
यह ब्लॉक्स कुछ इस तरह से होंगे कि, 29 मंजिल, 29 मंजिल, 31 मंजिल, 26 मंजिल, 31 मंजिल और 26 मंजिल के अलग-अलग ब्लॉक्स होंगे. सभी में तीन बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर होंगे. इसमें पांच ब्लॉक्स में आवासीय फ्लैट होंगे, जो कि कॉमर्शियल एरिया के ऊपर होंगे. इसके अलावा एक ब्लॉक में होटल और सर्विस अपार्टमेंट होगा.
Yamuna Expressway के किनारे 4 स्टेशन पर मिलेगा सभी तरह का ईंधन, जानें प्लान
चार ब्लॉक में बांटी गई है 41 हज़ार वर्ग मीटर ज़मीन

नोएडा के सेक्टर 94 की 41 हज़ार वर्ग मीटर ज़मीन को चार हिस्सों में बांटकर उसे बेचा जाएगा और उसी के हिसाब से वहां होटल, घर और दफ्तर बनाए जाएंगे. नोएडा अथॉरिटी के मुताबिक इस योजना को ईस्ट, वेस्ट, सेंट्रल और होटल ब्लॉक के नाम दिए गए हैं. होटल ब्लॉक में बनेंगे 5 स्टार होटल. ईस्ट ब्लॉक में आवंटन के बाद उसकी ज़मीन रिटेल में बेची जाएगी. वहीं वेस्ट ब्लॉक में हर तरह के दफ्तर होंगे. और सेंट्रल ब्लॉक में रहने के लिए आवासीय इमारत बनाई जाएंगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Delhi, Jewar airport, Noida AuthorityFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 13:24 IST



Source link

You Missed

India, Canada to start discussions to resume trade pact talks: Piyush Goyal
Top StoriesNov 28, 2025

भारत और कनाडा व्यापार समझौते की बातचीत शुरू करने के लिए चर्चा शुरू करेंगे: पीयूष गोयल

भारत और कनाडा अगले सप्ताह से औपचारिक वार्ता के लिए मुक्त व्यापार समझौते के प्रस्ताव पर चर्चा शुरू…

SC issues notice on plea accusing Haryana university of demanding menstrual proof from women workers
Top StoriesNov 28, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने महिला कर्मचारियों से मासिक धर्म प्रमाण पत्र मांगने के आरोप में हरियाणा विश्वविद्यालय पर याचिका पर नोटिस जारी किया है

महार्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) से जुड़े तीन लोगों के खिलाफ 31 अक्टूबर को यौन उत्पीड़न के आरोप में…

Scroll to Top