Uttar Pradesh

Good News: यूपी के हर जिले में जल्द मिलेगी मुफ्त डायलिसिस की सुविधा 



हाइलाइट्समार्च 2022 तक प्रदेश के 56 जिलों में डायलिसिस की सुविधा थीपीपीपी मॉडल पर डायलिसिस यूनिट विकसित की जा रही हैलखनऊ. उत्तर प्रदेश में किडनी के मरीजों को अब उनके जिले में ही डायलिसिस की सुविधा मिलेगी. प्रदेश सरकार सभी जिलों में डायलिसिस की सुविधा शुरू कर रही है. अभी 66 जिलों में डायलिसिस यूनिट का संचालन हो रहा है. मार्च 2022 तक प्रदेश के 56 जिलों में डायलिसिस की सुविधा थी, जो अब बढ़ गई है. बाकी नौ जिलों में एक माह के भीतर डायलिसिस की सुविधा बढ़ेगी.
किडनी के मरीजों को मुफ्त डायलिसिस की सुविधा मुहैया कराने की मुहीम तेजी से आगे बढ़ रही है. सरकारी जिला स्तरीय अस्पतालों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर डायलिसिस यूनिट विकसित की जा रही है. अभी प्रदेश के 66 जिलों में 67 डायलिसिस यूनिट का संचालन हो रहा है. प्रत्येक यूनिट में छह डायलिसिस की मशीने लगी हैं. स्वास्थ्य महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक मेडिकल केयर डॉ. वीके सिंह ने बताया कि मरीजों को मुफ्त डायलिसिस की सुविधा मुहैया कराई जा रही है.
भागदौड़ होगी कममरीजों को दुश्वारियों से बचाने के लिए प्रत्येक जिले में डायलिसिस यूनिट का संचालन किया जा रहा है. प्रत्येक जिले में डायलिसिस यूनिट खुलने से मरीजों की भागदौड़ कम होगी. समय पर डायलिसिस हो सकेगी. इसका फर्क मरीजों की सेहत पर पड़ेगा. मरीजों का तनाव कम होगा. मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में डायलिसिस कराने की झंझट से भी छुटकारा मिलेगा.
यहां जल्द शुरू होगी डायलिसिस की सुविधाबाराबंकी, चित्रकूट, बहराइच, चंदौसी में जल्द ही डायलिसिस की सुविधा मरीजों को मिलेगी। इसके अलावा हाथरस, चंदौली, महौबा, औरेय्या और बदांयू में डायलिसिस यूनिट एक से दो माह में शुरू होने की उम्मीद है. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि “मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. किडनी की बीमारी का इलाज काफी महंगा है. मरीजों को मुफ्त डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में कोशिश की जा रही है. जल्द ही के बाकी नौ जिलों में डायलिसिस की मुफ्त सुविधा मिलेगी.”ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UP latest news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 06:47 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

मैं साजिश का शिकार हूं, माफिया ने रचा प्लान…, 100 करोड़ प्रॉपर्टी केस में बोले निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला

उत्तर प्रदेश में 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति के आरोप में निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला ने पहली…

32% of candidates in Bihar Phase 1 polls face criminal cases; Left parties top list
Top StoriesNov 6, 2025

बिहार के चरण 1 चुनावों में 32% प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेफ्ट पार्टियों ने सबसे अधिक सूची बनाई है।

बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण में 6 नवंबर को प्रत्याशियों के बीच लगभग 32% प्रत्याशी ने खुद…

Scroll to Top