India vs West Indies 2nd Odi: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने 2 गेंद और 2 विकेट रहते एक शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया. सीरीज जीते के बाद कप्तान शिखर धवन काफी खुश दिखे और युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की.
इन खिलाड़ियों को बताया जीत का हीरो
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तीन में युवा टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर गई है. टीम ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज में अजय बढ़त हासिल कर ली है. दूसरे मैच में टीम की जीत के बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और कहा, ‘यह टीम का शानदार प्रदर्शन था. शानदार था कि खिलाड़ियों ने आत्मविश्वास नहीं खोया. श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, अक्षर पटेल सभी ने कमाल किया, यहां तक कि आवेश खान ने भी अपने डेब्यू मैच में वो 10 अहम रन बनाए.’
शिखर धवन ने आगे कहा, ‘आईपीएल की बदौलत वे बड़े मंच पर प्रदर्शन करते हैं. शाइ होप और निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी की, हम जानते थे कि हम यह कर सकते हैं. हमने पारी की शुरुआत थोड़ी धीमी की. शुभमन गिल ने अच्छी बल्लेबाजी की. इस मैच में अय्यर-सैमसन की साझेदारी ने बहुत बड़ा अंतर बनाया.
ऐसा रहा ये पूरा मुकाबला
दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. उनके लिए ये फैसला पहली पारी में सही भी साबित हुआ. टीम ने 50 ओवर के खेल के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बॉर्ड पर लगाए. भारत को 312 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 2 गेंद रहते 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. टीम इंडिया की ओर से श्रेयस अय्यर 63 रन, संजू सैमसन 54 रन और अक्षर पटेल 64 रन बनाकर नाबाद रहे. अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
China loads new 100 ICBMs in silo fields near Mongolia border region: report
NEWYou can now listen to Fox News articles! China has reportedly loaded more than 100 intercontinental ballistic missiles…

