हाइलाइट्सभैंस से था उसे बेइंतहा प्यारचरने गईं भैंसें वापस न लौटीं तो रजनी ने दे दी जानहर पल उसे पसंद था भैंस का साथजालौन. उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कुरोना गांव में चौंका देनी वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवती ने चरने गईं उसकी भैंसें गुम होने पर जान दे दी. बताया जा रहा है कि भैंसें गुम होने के बाद से ही युवती परेशान रहने लगी थी. उसने 20 जुलाई को घर में फांसी लगा ली. उपचार के लिए उसे झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई. मौत के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.
पूरा मामला जालौन के आटा थाना क्षेत्र के ग्राम कुरोना का है. मिली जानकारी के मुताबिक, जालौन के कुरोना गांव निवासी बैनी केवट के घर में तीन भैंसें पली हुईं थीं, जिनकी देखभाल उनकी बेटी रजनी करती थी. उन्हें चारा देने से लेकर उनके पानी तक का इंतजाम रजनी ही करती थी. रजनी को उनका साथ बहुत अच्छा लगता था और वह अपना ज्यादातर समय भैंसों के साथ ही बिताती थीं. पिता ने बताया कि 8 जुलाई को भैंसें चरने के लिए छोड़ी थीं, लेकिन वे लौटकर वापस नहीं आईं.
CISCE ISC 12th Result: प्रयागराज की 4 बेटियों ने ऑल इंडिया रैंकिंग में बनाई जगह, अनन्या ने किया टॉप
इससे रजनी अवसाद में रहने लगी थी. इसी अवसाद के चलते 20 जुलाई को उसने घर में फांसी लगा ली. हालत गंभीर होने पर उसे उरई से झांसी मेडिकल कॉलेज लाया गया. यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. दुःखी होते हुए पिता बैनी ने बताया कि भैंसे भी गई और आज हम ने बिटिया भी खो दी. रजनी की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Jalaun newsFIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 22:56 IST
Source link
Aaj Ka Vrishabh Rashifal: बिजनेस में मुनाफा, शेयर बाजार में करें निवेश, लव लाइफ में मिठास, जानें वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा गुरुवार
Last Updated:November 06, 2025, 04:31 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal 6 November 2025 Taurus Horoscope Today: 6 नवंबर, गुरुवार…

