Uttar Pradesh

सड़क दुर्घटना में 6 कांवड़ियों की मौत मामले में हाथरस एसपी पर गिरी गाज, हटाए गए



हाइलाइट्सपुलिस अधीक्षक विकास वैद्य पर लगा लापरवाही का आरोप देवेश पांडे को तत्काल हाथरस के नए एसपी का चार्ज लेने का निर्देश हाथरस. यूपी के हाथरस में हुए सड़क दुर्घटना में 6 कांवड़ियों की मौत मामले में पुलिस अधीक्षक विकास वैद्य पर बड़ी कार्रवाई की गई है. उन्हें पुलिस अधीक्षक के पद से हटा सिया गया है. उनकी जगह देवेश पांडे को जिले का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है. देवेश पांडे को तत्काल चार्ज लेने का भी निर्देश दिया गया है. विकास वैद्य का तबादला कर उन्हें सेनानायक, मिर्जापुर के पद पर भेजा गया है.
बता दें कि शुक्रवार की रात हाथरस में तेज रफ्तार डंपर ने कांवड़ियों को रौंद दिया, जिसमें 5 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा. दरअसल, ये कांवड़िये हरिद्वार से कांवड़ में जलभर अपने जनपद ग्वालियर की तरफ जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी और 6 लोगों की मौत हो गई.
विकास वैद्य पर लापरवाही का आरोपइस मामले में पुलिस अधीक्षक विकास वैद्य पर लापरवाही का आरोप लगा. जिसके बाद सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए उन्हें पद से हटा दिया. अब उन्हें 39वीं वाहिनी पीएसी सेनानायक मिर्जापुर भेजा गया है. उनकी जगह 39वीं वाहिनी पीएसी सेनानायक देवेश पांडे को हाथरस का नया एसपी बनाया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Hathras news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 11:16 IST



Source link

You Missed

Lenskart IPO : क्‍या मिलेगा लिस्टिंग गेन, कब होगा शेयर अलॉटमेंट, जानिए

Scroll to Top