प्रतापगढ़. यूपी के प्रतापगढ़ जनपद में पिछले 10 दिनों लापता विवाहिता का शव मिला है. विवाहिता की हत्या कर शव को सई नदी के किनारे दफना दिया गया था. पुलिस ने शनिवार को कब्र खोदकर विवाहिता का शव बरामद किया. विवाहिता सायमा की हत्या का आरोप उसके पति सलमान और उसके तीन दोस्तों पर लगा है. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही विवाहिता के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
बता दें कि 12 जुलाई को सायमा अपने पति से मिलने को कह कर अपनी मां के घर से निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी. जिसके बाद मां मुन्नी बेगम ने बेटी के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद 21 जुलाई को सिकंदर नामक व्यक्ति ने मृतक की मां को बताया कि आपके बेटी की हत्या कर उसका शव दफन कर दिया गया है. जिसके बाद मुन्नी बेगम ने सलमान, रुस्तम, नसीम, और सिकंदर के विरुद्ध बेटी की हत्या कर शव छुपाने की FIR दर्ज कराई. शनिवार शाम सीओ सिटी अभय पाण्डेय फ़ोर्स के साथ सायना को दफन करने वाली जगह को खुदवाया तो शव निकाला. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
चलती ऑटो में दिया हत्या को अंजामपुलिस सूत्रों के अनुसार मृतका के पति सलमान ने दो शादियां की थी,जिसके चलते वो आर्थिक रूप से परेशान था. जिसके बाद उसने दूसरी पत्नी सायना की हत्या की साजिश रची. पहले उसने नदी किनारे कब्र खोदी फिर अगले दिन पत्नी को बुलाया. घूमने के बहाने से ऑटो पर बैठा लिया. जिसके बाद चलती ऑटो में फिल्मी स्टाइल में पति और उसको दोस्तों ने सायना की गला घोट कर हत्या कर दी, जिसके बाद उसके शव को दफन कर दिया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Pratapgarh news, Pratapgarh police, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 06:48 IST
Source link
What Is Bowen Yang Doing After ‘SNL’? His Projects & What’s Next – Hollywood Life
Image Credit: Will Heath/NBC Bowen Yang has officially left Studio 8H. After seven seasons on Saturday Night Live,…

