Sports

Shikhar Dhawan became oldest captain to score half century for team india ind vs wi 1st odi | धवन ने वेस्टइंडीज में खेली ऐतिहासिक पारी, एक ही झटके में तोड़ दिया धोनी-गावस्कर का रिकॉर्ड



Shikhar Dhawan vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया की जीत में कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का बड़ा हाथ रहा. इस मैच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ही रहे. ये पारी उनके लिए कई मायनों में अहम रही. उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. उन्होंने अपनी इस पारी से एमएस धोनी, सुनील गावस्कर और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. 
धवन ने अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड 
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इस मैच में 99 गेंदों पर 97 रन की पारी खेली. उन्होंने 97.97 की स्ट्राइक रेट से 10 चौके और 3 छक्के जड़े. इस पारी के साथ ही वे भारत के लिए अर्धशतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं. उन्होंने ये कारनामा 36 साल 229 दिन की उम्र किया है और दिग्गज कप्तानों को पीछे छोड़ दिया है. कप्तान शिखर धवन के लिए ये दौरा उनके लिए काफी अहम रहने वाला है क्योंकि उन्होंने काफी समय बाद टीम में वापसी की है. 
शिखर ने इस दिग्गज को छोड़ा पीछे
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) से पहले अर्धशतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) थे. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 36 साल 120 दिन की उम्र में ये कारनामा किया था. उन्होंने मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ 59 रनों की पारी खेली थी. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने ये कारनामा 35 साल 225 दिन की उम्र में किया था. वहीं कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 35 साल 108 दिन की उम्र में बतौर कप्तान अर्धशतक जड़ा था. 
छठी बार 90 के बाद हुए आउट
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपना आखिरी शतक 2019 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था. इस पारी में वे शतक लगाने से 3 रन दूर रह गए. वे अपने वनडे करियर में छठी बार नर्वस नाइनटीज का शिकार हुए हैं. उनके करियर में ये छठा मौका था जब वे 90 का स्कोर पार करने के बाद आउट हुए. नर्वस नाइनटीज पर सबसे ज्यादा आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. तेंदुलकर 17 बार नर्वस नाइनटीज का शिकार हुए थे. इस मामले में धवन से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Rahul Gandhi shares post claiming same person casting vote in multiple polls
Top StoriesNov 12, 2025

राहुल गांधी ने एक पोस्ट साझा की जिसमें दावा किया गया है कि एक ही व्यक्ति कई चुनावों में वोट डाल रहा है।

राहुल गांधी ने बीजेपी और चुनाव आयोग के साथ मिलकर “वोट चोरी” का आरोप लगाया है। बिहार विधानसभा…

Scroll to Top