हाइलाइट्सउत्कृष्ठ तीन सेल्फी वाले लोगों को 15 अगस्त को पुरस्कृत किया जाएगा.11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगे का महाभियान चलेगा. मेरठ. 15 अगस्त पर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर को खास बनाने के लिए हर घर तिरंगा फहराने की इन दिनों खास तैयारी चल रही है. इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के मेरठ में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है. सीडीओ शशांक चौधरी ने शनिवार को इस एप्लीकेशन को लॉन्च किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक अपने घर पर तिरंगा स्थापित कर उसकी सेल्फी ऐप के माध्यम से दर्ज कराएं. उत्कृष्ठ तीन सेल्फी वाले लोगों को आगामी 15 अगस्त को पुरस्कृत किया जाएगा.
स्कूल में बच्चे भी बनाएं तिरंगामुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने विकास भवन सभागार में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर हर घर तिरंगा मोबाईल ऐप लॉन्च किया. सीडीओ ने का कहना था कि बेसिक शिक्षा में भी बच्चे स्कूल में तिरंगा बनाएं और उसे भी घर पर फहराएं. शशांक चौधरी ने कहा कि ऐप के माध्यम से कम्युनिटी पार्टिसिपेशन होगा. उन्होंने कहा कि जनपद का प्रत्येक नागरिक अपने घर पर तिरंगा स्थापित कर उसकी सेल्फी ऐप के माध्यम से दर्ज कराएं.
बेस्ट सेल्फी को मिलेगा प्राइजइस मौेके पर सीडीओ ने बताया कि बेस्ट 3 सेल्फी को आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर पुरुस्कृत किया जाएगा. डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव ने बताया कि मेरठ जिला कारागार में बंदी भी 50 हजार तिरंगा बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ को सेलिब्रेट करने की खास तैयारी है. डीपीआरओ ने कहा कि तिरंगे को इज्जत के साथ घर पर लगाएं. 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगे का महाभियान चलेगा. मेरठ में साढ़े पांच लाख घरों में झंडा फहराने का लक्ष्य रखा गया है. परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला सूचना अधिकारी एवं जिला युवा कल्याण भी मौजूद रहे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: 15 August, Azadi Ka Amrit Mahotsav, Meerut news, UP news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : July 23, 2022, 23:28 IST
Source link
Bihar Deputy CM Sinha after alleged RJD attack on his convoy
Dismissing the allegations, RJD spokesperson Shakti Yadav said, “He is lying. He gets Z+ security; his party is…

