हाइलाइट्सपुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को बनाते थे मूर्ख. असली नोट देकर लालच बढ़ाते, फिर देते नकली नोट.मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में होमगार्ड की वर्दी पहनकर फर्जी नेमप्लेट व फर्जी नोट चलाकर लोगों को झांसा देकर ठगी करने वाले 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 4 मोटर साइकिल, विभिन्न कम्पनी के 5 मोबाइल फोन और 28,000 रुपये नगद तथा सादे कागज से बनी गड्डियां बरामद की गई हैं. SOG टीम व थाना गंगानगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इन आरोपियों को पकड़ा गया है.
इन अपराधियों का तरीका अलग था. ये लोग पहले नोटों की माला वाली दुकान से 500 व 200 रुपये के नये नोट खरीदते थे. फिर किसी पार्टी को नोट नकली बताकर ये असली नए नोट दे देते थे. साथ ही पार्टी से कह देते थे कि ये नोट नकली हैं. बैंक में नहीं चलाना. वे नोटों को बाजार में चलाने के लिए कहते थे. दो चार दिन बाद जब सारे नोट बाजार मे चला दिए जाते थे तो लोग लालच में आकर ओर रुपये मांगते थे. फिर इसी तरह के पैकेटों में ऊपर व नीचे असली नोट लगाकर बीच में नोट के आकार के सफेद कागज लगाकर सड़क पर डिलीवरी देते थे.
वर्दी का डर दिखाकर ठग लेते थेआरोपी नोटों को गिनने से मना कर देते थे, जिससे कोई उन्हें उसी समय पकड़ ना सके. उन पर विश्वास जमाने के लिए अपना एक आदमी उनके साथ भेज देते थे. कुछ देर बाद इन्हीं के गैंग के सदस्य फर्जी वर्दीधारी अन्य सदस्य को फोन करके बुला लेते थे. फर्जी वर्दीधारी गैंग के लोग आदमी को पकड़ लेते थे क्योंकि बैग गैंग के सदस्य के पास होता था. ये गैंग के आदमी को पकड़ कर ले आते थे. दूसरे व्यक्ति डर के मारे भाग जाते थे और पार्टी से मिले पैसे जो गैंग द्वारा नोटों के बदले में लिए थे, वो गैंग के पास रह जाते थे. जिन्हें ये लोग आपस मे बांट लेते थे.
इस प्रकार यह गैंग लोगों को ठगती थी. पकड़े गए सभी आरोपी मेरठ के रहने वाले हैं. इनके नाम मोहसिन, नाजिम, महताब, अरसद, सतेन्द्र शर्मा और कृष्ण है. वहीं, एक अरोपी फरार है, जिसका नाम ईसा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Fraud case, Meerut news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 23, 2022, 00:13 IST
Source link
RSS, other Hindu outfits object to Christmas celebration at hotel on banks of Ganges, event cancelled
RSS’ Shetriya Prachar Pramukh Padamji told PTI that whether it is the Uttar Pradesh Tourism Department or any…

