रिपोर्ट: शाश्वत सिंह
झांसी. यूपी के झांसी की भीषण गर्मी में अगर आपको सनबर्न या त्वचा से संबंधित कोई और बीमारी हो जाए तो जिला अस्पताल में आप का इलाज नहीं हो पाएगा. इसका कारण है जिला अस्पताल में किसी भी स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर का ना होना. झांसी के जिला अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी चल रही है. स्वास्थ्य विभाग ने झांसी के जिला अस्पताल से सात डॉक्टरों का ट्रांसफर कर दिया है. इसके बदले में जिला अस्पताल को सिर्फ एक डॉक्टर दिया गया है.
ट्रांसफर का सबसे ज्यादा असर चर्म रोग विभाग पर पड़ा है, क्योंकि इस विभाग में कुल 2 डॉक्टर थे और उनका भी ट्रांसफर कर दिया गया. अब इस विभाग में एक भी डॉक्टर नहीं है. जिला अस्पताल में दीवार पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है की चर्म रोग विभाग बंद है.
7 के बदले मिला सिर्फ 1 डॉक्टरयही हालात अन्य विभागों के भी हैं. एनेस्थीसिया विभाग में कुल 3 डॉक्टर थे जिनमें से 2 का ट्रांसफर कर दिया गया है. हड्डी के भी एक डॉक्टर का ट्रांसफर कर दिया गया है. पैथोलॉजी और ब्लड बैंक मिलाकर कुल 3 डॉक्टर थे जिनमें से 2 का ट्रांसफर कर दिया गया है और अब इन दोनों विभागों की जिम्मेदारी सिर्फ एक डॉक्टर के कंधों पर है. इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे मरीज ने बताया कि 1 घंटे इंतजार करने के बाद भी डॉक्टर नहीं मिलते. हमें मजबूरन प्राइवेट में इलाज करवाना पड़ता है.जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ राजेश कुमार सचान ने बताया कि इस प्रकार ट्रांसफर किये जाने से मुश्किलें तो बढ़ी हैं.सबसे ज्यादा समस्या चर्म रोग विभाग में हो रही है.इसके अलावा भी डॉक्टरों की कमी होने के कारण मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
दवाइयों का भी है अकालझांसी जिला अस्पताल में सिर्फ डॉक्टरों की ही नहीं बल्कि दवाइयों की भी भारी कमी है. अगर डॉक्टर मरीज को तीन दवाई लिखता है तो काउंटर पर सिर्फ एक ही मिल पाती है. बाकी दो दवाइयां मरीज को बाहर से खरीदनी पड़ती हैं. एक महिला ने बताया कि घंटों लाइन में लगने के बाद जब काउंटर पर पहुंचते हैं तो पता चलता है कि दवाइयां ही नहीं हैं. एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि पहले तो सीनियर सिटीजन के लिए अलग से लाइन हुआ करती थी उसे भी बंद कर दिया गया है.सीएमएस डॉ राजेश कुमार सचान ने बताया कि कुछ दवाइयों की कमी चल रही है जिसके बारे में शासन को अवगत करा दिया गया है. जल्द ही सभी दवाइयां उपलब्ध करवा दी जाएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: District Hospital, Jhansi news, UP government hospitalFIRST PUBLISHED : July 22, 2022, 15:31 IST
Source link

Was the Movie Star Sick Before He Died? – Hollywood Life
View gallery Image Credit: Getty Images Robert Redford was a cinematic powerhouse. He shot to fame as a…