Uttar Pradesh

Safaikarmi arun death in police custody alert police administration averted political violence in agra upat



Agra: पुलिस-प्रशासन की संवेदनशीलता से सफाईकर्मी की मौत पर नहीं हो सकीय राजनीति Safaikarmi Arun Death Case: जगदीश पुरा थाने में हुई चोरी के आरोपी सफाई कर्मी अरुण की पुलिस हिरासत में मौत के बाद प्रशासनिक संवेदनशीलता से आगरा में हिंसा का बड़ा संकट टल गया.आगरा. जगदीश पुरा थाने में हुई चोरी के आरोपी सफाई कर्मी अरुण (Safaikarmi Arun Death) की पुलिस हिरासत में मौत के बाद प्रशासनिक संवेदनशीलता से आगरा (Agra) में हिंसा का बड़ा संकट टल गया. बाल्मीकि जयंती के अवसर पर सफाईकर्मी की मौत को लेकर तमाम अराजक तत्व शहर में हिंसा फैलाना चाहते थे. उधर पूरे मामले पर पल-पल की रिपोर्ट सीएम योगी लेते रहे. सीएम योगी के निर्देशन में आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह और एसएसपी मुनिराज ने हर पल परिवार के साथ रहकर संवेदनशील नजर आए. इसी वजह से सियासत के चूल्हे में राजनीतिक रोटी सेकने वालों का मंसूबा धरा का धरा रह गया.
हर पल पुलिस प्रशासन और पीड़ित परिवार के बीच संवाद बरकरार रहा, जिसकी वजह से हजारों की भीड़ के बावजूद पोस्टमार्टम हाउस से लेकर मृतक के घर तक शांति बनी रही. पूरे प्रकरण में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ नजर आया. जगदीशपुरा थाने में चोरी के आरोपी अरुण नरवार की पुलिस हिरासत में मौत के बाद से ही पुलिस प्रशासन तेज गति से हरकत में आ गया. पूरे जिले की सीमाएं दिनभर सील रहीं. कलक्ट्रेट से लेकर वाल्मीकि वाटिका व बस्तियों में दिनभर पुलिस की तैनाती रही. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शांतिपूर्वक दाह संस्कार कराने पर प्रशासन का जोर रहा.
पीड़ित परिवार  मांगें पूरी की गईएडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी और एडीएम प्रोटोकॉल हिमांशु सहित भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मल्ल का चबूतरा श्मशान घाट पर मृतक का दाह संस्कार किया गया. आगरा जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन सिंह ने न्यूज़18 को बताया कि मृतक के परिजनों के लिए दस लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा सरकार ने की है. परिवार के एक सदस्य को नगर निगम में नौकरी दी जाएगी. पीड़ित परिवार की तहरीर पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है. पीड़ित परिवार की प्रत्येक मांग पूरी करके शासन और प्रशासन में यह एहसास दिलाया कि परिवार को न्याय मिलेगा. परिवार ने भी डीएम और एसएसपी की बातों पर यकीन किया, जिसका नतीजा रहा यह राजनीति करने वाले परिवार से मिलने आते रहे, लेकिन परिवार में प्रशासनिक कार्रवाई पर संतुष्टि जताई.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

HYDRAA Restores Road Access
Top StoriesDec 21, 2025

HYDRAA Restores Road Access

HYDRAA on Saturday said it had cleared encroachments on a 50-foot-wide road and restored access to Arvind Enclave…

Scroll to Top