हाइलाइट्समौसम विभाग का अलर्ट गरज के साथ बरसेगा पानीयूपी में आज किन-किन इलाकों हो सकती है बारिशलखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी. राजधानी लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते दो दिनों से जमकर बारिश हो रही है. राजधानी लखनऊ में गुरुवार को काले बादल छाए हुए है. बीते कई दिनों से तपती गर्मी से परेशान लोग झूम उठे. मौसम विभाग का दावा है कि अगले एक-दो दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. वहीं लखनऊ में आज का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा और हल्की बारिश भी होगी. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए अगले दो दिन के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है. अलर्ट में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और गरज के साथ तूफान का अनुमान है.
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के मथुरा, आगरा, बिजनौर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, रामपुर, मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है, इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर और मेरठ समेत यूपी के कई इलाकों में आज बारिश हो सकती है और यह सिलसिला अगले 23 जुलाई तक जारी रह सकता है.
VIDEO: लखनऊ मॉल विवाद पर भड़के आजम खान, बोले- हमको लुलु… टुलु- टोलो नहीं देखना…
गौरतलब है कि यूपी में पिछले एक महीने में 20 फीसदी भी बारिश नहीं हुई है. यही वजह है कि यूपी के किसान काफी परेशान हैं. खास तौर पर वो किसान जो धान की खेती करते हैं. धान को ज्यादा पानी की जरूरत होती है लेकिन बारिश ना होने से धान की खेती बुरी तरह प्रभावित हो रही है. पूर्वांचल के इलाकों में 35 फीसदी से भी कम बारिश दर्ज की गई है. यूपी के पश्चिमी हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में हल्की बारिश देखने को मिली थी, मगर पूर्वी क्षेत्र में ऐसी बारिश नहीं हुई थी. लेकिन बुधवार को जमकर हुई बारिश ने पूर्वी यूपी समेत राज्य के अधिकतर इलाकों को तरबतर कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow news, UP weather alert, Weather forecast, Weather updatesFIRST PUBLISHED : July 22, 2022, 09:57 IST
Source link

PV Sindhu Sails into Quarterfinals of China Masters
Shenzhen: Star Indian shuttler P V Sindhu sailed into the quarterfinals of the China Masters badminton tournament with…