Uttar Pradesh

लड़की दलित, लड़का ठाकुर; लव मैरिज से परिवार बना जल्लाद, युवती को मारा-पीटा और फिर…



देवरिया: यूपी के देवरिया में एक प्रेमी जोड़े ने जाति की दीवार तोड़ कर शादी तो रचा ली, मगर लड़के के घर वालों को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने लड़की के साथ हैवानियत की सभी हदें पार कर दीं. दरअसल, युवती दलित जाति से है, वहीं लड़का ऊंची जाति का बताया जा रहा है. लड़की ने जब अपने से ऊंची जाति में लव मैरिज कर ली तो उसके ससुराल पक्ष के लोग जल्लाद बन गए और उसके साथ न केवल मारपीट की, चाकू से हत्या करने की कोशिश की, बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट को भी डंडे से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया.
मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के बेलुआरघाट गांव का है. बताया जाता है कि युवक बेलुआरघाट गांव का रहने वाला है, जो ठाकुर जाति का है. वह दिल्ली में रहकर जॉब करता था. इसी दौरान करीब 8 साल पहले दिल्ली के गुड़गांव की रहने वाली एक लड़की से उसने लव मैरिज शादी कर ली, जो दलित जाति से थी. शादी के कुछ साल तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा मगर शादी के 8 साल बाद युवती के ससुराल वाले इस कदर नाराज हुए कि दोनों (लड़की और लड़का) के जान लेने पर तूल गए.
युवती जब दिल्ली से देवरिया अपने पति के साथ अपना सामान लेने के लिए गांव पहुंची तो परिवार में जमकर विवाद हुआ. विवाद के बाद जब परिवार वाले सामान देने को तैयार नहीं हुए तो युवती ने पति और अपनी छोटी बच्ची के साथ ही गांव में ही अपना आशियाना बना लिया. इस दौरान ससुराल वालों ने पूरी तरह से बिजली काट दी और उस घर को छोड़ दिया. ससुराल वाले धीरे-धीरे युवती और युवक के खिलाफ साजिश करने लगे.
आजमगढ़: मुस्लिम लड़की मोमिन और हिंदू प्रेमी सूरज की शादी में आया यह बड़ा ट्विस्ट, जानें क्या
आरोप है कि एक रात सास, ससुर और ननंद समेत कई लोग आ धमके और लाठी-डंडे से युवक और युवती पर हमला कर दिया. इस दौरान युवती को चाकू भी मारा और युवक को भी मार कर जख्मी कर दिया गया. हालांकि युवक किसी तरह छत से कूद कर अपनी बेटी को लेकर भागा और पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
युवती ने बताया कि जब उसने लव मैरिज की थी, तभी से परिवार वाले नाराज थे मगर काफी समझाने के बाद मान गए. मगर 8 साल बाद फिर ससुराल वाले इस दंपति के खिलाफ हो गए. पीड़ित युवती ने बताया कि ससुराल वाले ने उसके साथ जमकर मारपीट की. इनता ही नहीं, उसके प्राइवेट पार्ट में भी डंडे से वार किया गया.

फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, मगर अब तक कोई एक्शन हीं हुआ है. युवती का आरोप है कि बीच-बीच में जब भी मारपीट होती थी तो वह पुलिस को सूचित करती थी मगर पुलिस कोई मदद नहीं करती थी. युवती ने मदनपुर पुलिस पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. युवती का कहना है कि जब वह दिल्ली में थी तो वहां उसके ससुराल वाले पहुंचे थे और जब वह प्रेग्नेंट थी तब भी उसके साथ जमकर मारपीट की गई थी. इसके बाद उसका बच्चा नहीं ठहर पाया था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Deoria news, Love marriage, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 22, 2022, 07:56 IST



Source link

You Missed

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

नोएडा में फ्लैट बेचना है या रखना? जानिए अक्षत श्रीवास्तव की सलाह पर नोएडा के एक्सपर्ट्स की चौंकाने वाली राय।

नोएडा-गुरुग्राम में फ्लैट खरीदने का सपना हर किसी के लिए बड़ा होता है, लेकिन फाइनेंस एक्सपर्ट अक्षत श्रीवास्तव…

Scroll to Top