Uttar Pradesh

पूर्व मंत्री राममूर्ति सिंह की बहू से मांगी 10 लाख रुपये की रंगदारी, कहा- तिहाड़ से बोल रहा हूं



हाइलाइट्सपूर्व मंत्री की बहू से 10 लाख की मांगी रंगदारी, पैसे ना देने पर जान से मारने की मिली धमकी.पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, आरोपी को जल्द तलाश करने का दावा.शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पूर्व मंत्री की बहू से फोन पर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई. गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे पूर्व मंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा की बहू अर्चना को अंजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने कहा, ‘मैं तिहाड़ से बोल रहा हूं. चुनाव लड़ना हो तो रुपये अकाउंट में ट्रांसफर कर दो. वरना, चुनाव लड़ना भूल जाओ. चुनाव में दो करोड़ रुपये खर्च कर दिए, मैं तो सिर्फ दस लाख रुपये मांग रहा हूं.’
यह सुनने के बाद अर्चना वर्मा परेशान हो गईं. उन्होंने फोन अपने पति राजेश को दे दिया. जब राजेश ने कहा कि रुपयों का इंतजाम करना पड़ेगा तो इस पर आरोपी बोला कि परसों तक तो रुपए नहीं दिए तो देख लेना. राजेश ने थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस टीम जांच में जुटी
पीड़ित अर्चना वर्मा ने बताया कि उन्हें किसी का डर नहीं है, लेकिन वो सभी अलर्ट हैं. पुलिस काे ऑडियो दिया गया है. थाना प्रभारी धमेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व मंत्री के बेटे राजेश वर्मा और उनकी पुत्रवधु अर्चना वर्मा को फोन पर रंगदारी के साथ जान से मारने की धमकी दी है. तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है. सर्विलांस टीम को लगाया गया है. बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

2005 में अर्चना बनी थीं पंचायत अध्यक्ष
राजेश वर्मा ने सपा से विधानसभा का चुनाव लड़ा था. उनके पिता स्व. राममूर्ति सिंह वर्मा ने जिले में लंबा राजनीतिक सफर किया है. राममूर्ति सिंह वर्मा दो बार सपा के टिकट पर सांसद चुनाव जीत चुके हैं. तीन बार जलालाबाद विधानसभा और एक बार ददरौल विधानसभा से सपा के टिकट पर उन्होंने चुनाव लड़ा और जनता ने उनको जीत दिलाई थी. 2005 में राजेश वर्मा की पत्नी अर्चना वर्मा सपा के टिकट पर जिला पंचायत अध्यक्ष बनी थीं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ransom, Samajwadi party, Tihar jail, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 22, 2022, 00:42 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top