Health

Cholesterol reduce naturally foods lower cholesterol Health Tips cholesterol ghataye exercise eat fish azup | Lower Cholesterol Level: कोलेस्ट्रॉल को तेजी से कम करते हैं ये नैचुरल तरीके, जल्द मिलेगा आराम



Natural Ways To Lower Cholesterol: हम हमेशा ही एक स्वस्थ और लंबा जीवन जीना चाहते हैं, लेकिन सेहत (Health) के प्रति की गई लापरवाही के कारण हमें कई तरह की बीमारियां (Diseases) समय से पहले ही जकड़ लेती हैं. हालांकि, हमारी बॉडी (Body) हमें पहले ही कुछ हिंट दे देती है, ताकि हम सतर्क हो जाएं.
अगर हम शरीर द्वारा दिए गए उन संकेतों को समझने लगे तो उन पर कंट्रोल करने से गंभीर बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं. अब जैसे कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) को ही ले लीजिए, इसका स्तर बढ़ने के साथ ही शरीर पर कई रोगों का हमला शुरू हो जाता है. ऐसे में इसे मेंटेन रखने के नैचुरल तरीकों के बारे में जानना बहुत जरूरी हो जाता है. 
समझें अपने शरीर का संकेतमानव शरीर में लिवर के जरिए निर्मित फैट को कोलेस्ट्रॉल कहा जाता है. शरीर की अलग-अलग क्रियाओं के लिए कोलेस्ट्रॉल होना जरूरी होता है, लेकिन अगर हमारी बॉडी में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ जाती है तो यह कई गंभीर रोगों का कारण बन जाता है.
Green Tea Benefits: आज से ही ट्राई करें एक कप Green Tea, मिलेंगे कई गजब फायदे 
इससे दिल की बीमारी, कोलेस्ट्रॉल की प्रॉब्लम, ब्लड शुगर और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए बॉडी में इसको नियंत्रित करना बहुत आवश्यक है. आज हम आपको कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने के कुछ जरूरी और आसान नेचुरल तरीके बता रहे हैं. 
रोजाना एक्सरसाइज करना है जरूरीरोजाना वर्कआउट करने से कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है. इसके अलावा बेड कोलेस्ट्रॉल को लेवल में लाने के लिए यह एक बेहद असरदार उपाय है. बेड कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने के लिए कार्डियो, योगा, रनिंग, वॉक, स्वीमिंग और डांस करना इनमें से कोई भी एक एक्सरसाइज करना जरूर स्टार्ट कर दें. आप अपने समय और सुविधा के अनुसार एक से ज्यादा भी कर सकते हैं. 
घुलनशील फाइबर करें सेवनशरीर में आसानी से घुलने वाले फाइबर बेस्ड फूड का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल का स्तर नैचुरल तरीके से कम होने लगता है. इसलिए घुलनशील फाइबर के लिए आपको अपनी डाइट में बींस, ओट्स, फल, मटर और होल ग्रेन यानी की साबुत अनाज का सेवन करना शुरू कर देना चाहिए.
ट्रांस फैट का सेवन न करेंअपनी डाइट से अनसैचुरेटेड फैट्स बाहर कर दें. आपको बता दें कि ट्रांस फैट पैकेज्ड या जंक फूड में पाया जाता है. इससे आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बहुत बढ़ जाता है. इसलिए ट्रांस फूड खाने की बजाए दूध, चीज़ जैसे सभी डेयरी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें. 
आदत है, बदल डालोः बहुत ज्यादा सोचना मेंटल हेल्थ के लिए हो सकता है बेहद खतरनाक, ऐसे पाएं छुटकारा
मछली खाना शुरू कर देंबैड कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने के लिए मछली का सेवन फायदेमंद साबित होगा. इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है. यह कोलेस्ट्रॉल लेवल को संतुलित करने में हेल्पफुल है. ऐसे लोग जो मछली नहीं खा सकते वह फ्लेक्स सीड्स ओर अखरोट को अपनी डाएट में जरूर शामिल करें.
स्मोकिंग छोड़ देंज्यादा स्मोकिंग  या शराब पीने से भी हमारी बॉडी में बैड कोलेस्ट्रॉल बहुत मात्रा में जमा हो जाता है. इससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए यह आदत छोड़ना आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा. 
डिस्क्लेमरः इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि, इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिंदी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

हारम-हलाल खाना: इस्लाम में हारम और हलाल क्या है? खाने को लेकर हैं बेहद सख्त नियम, यहां जानिए सबकुछ

अलीगढ़ के चीफ मुफ्ती मौलाना चौधरी इफराहीम हुसैन ने बताया कि इस्लाम में हलाल खाना और हलाल कमाई…

Bombay HC Clears Way for 26/11 Handler Abu Jundal’s Trial to Resume
Top StoriesNov 4, 2025

बॉम्बे हाईकोर्ट ने 26/11 के हैंडलर अबू जुंदल के मामले के मुकदमे को फिर से शुरू करने के लिए रास्ता साफ किया है।

मुंबई: 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल 10 आतंकवादियों को हिंदी और स्थानीय व्यवहार की शिक्षा देने वाले…

PM’s ‘katta’ jibe draws Kharge, Priyanka flak
Top StoriesNov 4, 2025

प्रधानमंत्री का ‘कट्टा’ जुबानी हमला खarge और प्रियंका वाड्रा को निशाने पर ले गया

पटना: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खARGE और पार्टी के सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र…

Scroll to Top