Sports

pakistan fast bowler wasim akram said one day career should be over | Wasim Akram: वसीम अकरम के इस बयान से फैली सनसनी, कहा- खत्म हो जाना चाहिए क्रिकेट का ये फॉर्मेट



Wasim Akram: पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि वनडे क्रिकेट अब पुराना हो गया है और प्रशासकों को इसे खत्म कर देना चाहिए. इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के वनडे क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के बाद अकरम ने यह बयान दिया है. इसके बाद से ही 50 ओवरों के क्रिकेट के अस्तित्व को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है.
अकरम के बयान से सनसनी
अकरम ने वॉनी एंड टफर्स क्रिकेट क्लब पॉडकास्ट में कहा, ‘मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट खत्म होना चाहिए. इंग्लैंड में स्टेडियम खचाखच भरे होते हैं लेकिन भारत , पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका में वनडे क्रिकेट में स्टेडियम खाली रहते हैं.’ उन्होंने कहा , ‘सिर्फ नाम के लिए वनडे क्रिकेट कराया जा रहा है. यह फॉर्मेट अब पुराना हो गया है.’
स्टोक्स के रिटायरमेंट के बाद मचा बवाल
अकरम ने कहा, ‘स्टोक्स का वनडे क्रिकेट छोड़ने का फैसला दुखद है लेकिन मैं उसके साथ हूं. एक कमेंटेटर के तौर पर भी वनडे क्रिकेट अब खिंच रहा है. खासकर टी20 के आने के बाद. आप खिलाड़ी की दशा समझ सकते हैं. 50 ओवर बहुत होते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘टी20 क्रिकेट आसान है. चार घंटे में खेल खत्म. दुनियाभर में इतनी लीग हो रही है और इतना पैसा है. यह आधुनिक क्रिकेट का हिस्सा है. टी20 या टेस्ट क्रिकेट. वनडे क्रिकेट खत्म होने वाला है.’
टेस्ट क्रिकेट है सर्वोपरि
अकरम ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट अभी भी किसी खिलाड़ी के लिए सर्वोपरि है. उन्होंने कहा , ‘टेस्ट क्रिकेट में जंग के भीतर जंग है. मेरी पसंद हमेशा से टेस्ट क्रिकेट रहा है. वनडे मजेदार होता था लेकिन टेस्ट क्रिकेट से ही खिलाड़ी की पहचान होती है.’



Source link

You Missed

Kurmi community’s 'Rail Roka-Dahar Chheka' protest demanding ST status from September 20
Top StoriesSep 21, 2025

कुर्मी समुदाय की ‘रेल रोका-दहार छेका’ आंदोलन की मांग अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के लिए 20 सितंबर से शुरू होगा।

भारतीय रेलवे ने स्थानीय प्रदर्शन के लिए उच्च स्तरीय बैठकें आयोजित की हैं। विभागीय नियंत्रण कक्षों को अलर्ट…

कैदियों को छोड़ा नहीं तो बर्बाद कर दूंगा… ट्रंप की धमकी से कांपा पिद्दी सा देश
Uttar PradeshSep 21, 2025

सहारनपुर में फिर शुरू हुआ बैलगाड़ी की सवारी, लौहे-बुलेट टायर से बनी मॉडर्न बुलक कार्ट तैयार

सहारनपुर में बैलगाड़ी की परंपरा को बचाने के लिए मॉडर्न बुलक कार्ट तैयार सहारनपुर नगर निगम ने भारत…

Scroll to Top