India Tour Of England: भारत का वेस्टइंडीज दौरा 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. इस दौरे के लिए टीम इंडिया वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड से वेस्टइंडीज तक आने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट का इस्तेमाल किया था. इन सब के बीच चार्टर्ड प्लेन हुआ खर्चा इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. टीम इंडिया ने इस सफर के लिए करोड़ों का खर्चा किया है. बीसीसीआई ने इतना खर्चा क्यों किया है इसकी वजह भी सामने आ गई है.
चार्टर्ड फ्लाइट पर हुआ इतने करोड़ का खर्च
हाल ही में टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा पूरा हुआ है. टीम इंडिया इंग्लैंड के मैनचेस्टर से सीधा वेस्टइंडीज पहुंची है. इस फ्लाइट पर हुए खर्चे का अब खुलासा हो गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि बीसीसीआई ने टीम इंडिया को इंग्लैंड से वेस्टइंडीज लाने के लिए 3.5 करोड़ रुपये का खर्च किया है. ये चार्टर्ड फ्लाइट खिलाड़ियों को मैनचेस्टर से पोर्ट ऑफ स्पेन लेकर आई है. टीम इंडिया को इस दौरे पर तीन मैचों वनडे और 5 मैचों टी20 सीरीज खेलनी है.
इस वजह से लिया गया ये बड़ा फैसला
टीम इंडिया की जब चार्टर्ड फ्लाइट में सफर करने की बात सामने आई थी तो माना जा रहा था कि ये फैसला कोरोना को देखने हुए लिया गया है, लेकिन इसके पीछे की असली वजह कुछ और है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक एक सूत्र ने बताया ‘बीसीसीआई ने चार्टर्ड फ्लाइट पर 3.5 करोड़ रुपये खर्च किए, जो टीम को मैनचेस्टर से पोर्ट ऑफ स्पेन में रात 11.30 बजे तक ले गई. टीम के लिए चार्टर्ड फ्लाइट बुक करने का कारण कोरोना नहीं था. एक कॉमर्शिएल फ्लाइट में इतने टिकट बुक करना मुश्किल है. भारतीय टीम में 16 खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य शामिल हैं, जिनमें कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल हैं. खिलाड़ियों की पत्नियां भी हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज की यात्रा की है.’
कम खर्चे में हो सकती थी ये यात्रा
सूत्र ने इस मुद्दे पर बात करते हुए आगे बताया ‘आम तौर पर एक कॉमर्शिएल फ्लाइट में यह खर्च लगभग 2 करोड़ रुपये होता. मैनचेस्टर से पोर्ट ऑफ स्पेन के लिए एक बिजनेस क्लास का टिकट लगभग 2 लाख रुपये होगा. एक चार्टर्ड उड़ान अधिक महंगी है, लेकिन यह एक तार्किक विकल्प है. बड़ी फुटबॉल टीमों के पास अब खुद का एक चार्टर है.’
टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा
22 जुलाई: पहला वनडे मैच 24 जुलाई: दूसरा वनडे मैच 27 जुलाई: तीसरा वनडे मैच
29 जुलाई: पहला टी20 मैच 1 अगस्त: दूसरा टी20 मैच2 अगस्त: तीसरा टी20 मैच 6 अगस्त: चौथा टी20 मैच 7 अगस्त: पांचवां टी20 मैच
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Accused in Uttarakhand’s LUCC scam summoned in fresh Rs 4.44 crore cheque bounce case in Mumbai
DEHRADUN: Legal pressures are intensifying dramatically for Shabab Hussain, the central figure in the massive Loni Urban Multi…

