India vs West Indies: भारतीय क्रिकेट टीम ने आईपीएल 2022 के बाद से ही लगातार कई युवा खिलाड़ियों को वाइट बॉल क्रिकेट में खेलने का मौका दिया है. इस लिस्ट में अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन टीम इंडिया का एक 31 साल का खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे अभी तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. इस खिलाड़ी को पिछली 2 सीरीज में शामिल किया गया था, मगर अब तो बिना खिलाड़ी बाहर कर दिया गया है.
बिना खेले बाहर हुआ ये धाकड़ बल्लेबाज
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच टी 20 मैच के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इन दोनों ही स्क्वाड में विस्फोटक बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) का नाम सामिल नहीं है. राहुल त्रिपाठी 31 साल के हो चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी तक टीम इंडिया में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. वे लगातार शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं, इसके बाद भी ने अभी तक अपना डेब्यू मैच नहीं खेल सके हैं.
लगातार 2 दौरों पर नहीं मिला मौका
टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड और आयरलैंड (Ireland) का दौरा किया था. राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) इन दोनों दौरों पर टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक बार भी प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया. उन्हें आयरलैंड के खिलाफ 2 टी20 मैचों के लिए स्क्वाड में रखा गया था और इंग्लैंड दौरे पर वो सिर्फ 1 ही टी20 मैच के लिए टीम के स्क्वाड में शामिल किए गए थे.
विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर
आईपीएल 2022 में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था, जिसकी वजह से उन्हें स्क्वाड में जगह दी गई थी. वे बतौर ओपनर और लोअर ऑर्डर में भी बल्लेबाजी की काबिलियत रखते हैं. उन्होंने आईपीएल में अभी तक कुल 76 मैच खेले हैं, इन मैचों में उनके नाम 1798 रन हैं. वहीं इस सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 414 रन भी बनाए थे.
WI के खिलाफ टीम इंडिया का वनडे स्क्वाड
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
WI के खिलाफ भारत का टी20 स्क्वाड
रोहित शर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या,रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Updates on Release, Plot & More – Hollywood Life
Image Credit: Getty Images The Summer I Turned Pretty just made this fall season a little more beautiful.…