Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. विराट इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप रहने के बाद अब 1 महिने के ब्रैक पर चले गए हैं. विराट कोहली के लिए इस खराब फॉर्म के साथ टीम इंडिया में खुद को बरकरार रखना एक मुश्किल चुनौती होने वाली है. इस समय टीम में कई खिलाड़ी विराट कोहली को तगड़ा कॉम्पिटिशन दे रहे हैं. आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर भी 2 खिलाड़ी ऐसे शामिल हैं जो विराट की जगह लेने के बड़े दावेदार हैं.
विराट की जगह छीनने का बड़ा दावेदार
विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं. वेस्टइंडीज के दौरे पर इस जगह पर विस्फोटक बल्लेबाज और 360 डिग्री के नाम से पहचाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) खेलते दिखाई दे सकते हैं. सूर्यकुमार यादव का हालिया फॉर्म काफी अच्छा चल रहा है. वे लगातार रन बनाकर टीम में अपनी जगह मजबूत करते जा रहे हैं. ऐसे में आने वाले समय में विराट की जगह लेने के लिए सूर्यकुमार यादव सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं.
रोहित की कप्तानी में खुली किस्मत
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में एक ही टीम के लिए खेलते हैं. सूर्यकुमार को भारतीय टीम में भी रोहित की कप्तानी में लगातार मौके मिले हैं, जिसका फायदा उन्होंने अच्छे से उठाया है और टीम में अपनी जगह बनाई है. भारत को इस साल अगस्त में एशिया कप 2022 और अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेलना है. सूर्यकुमार यादव इन दोनों बड़े टूर्नामेंट में खेलने के लिए टीम की पहली पसंद रहने वाले हैं.
इस खिलाड़ी के पास सुनहरा मौका
वेस्टइंडीज के दौरे पर टीम इंडिया में एक और ऐसा खिलाड़ी है जो विराट कोहली के लिए खतरा बन सकता है, ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)हैं. श्रेयस अय्यर फिलहाल अच्छी फॉर्म में दिखाई नहीं दे रहे हैं, लेकिन वे वेस्टइंडीज के खिलाफ रन बनाकर अपनी दावेदारी मजबूत कर सकते हैं. श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ समय में टीम इंडिया के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं, ऐसे में इस दौरे पर उनके पास फॉर्म में आने का अच्छा मौका होगा.
विराट का खराब प्रदर्शन जारी
विराट कोहली को इंटरनेशल क्रिकेट में शतक लगाए काफी समय हो गया है. विराट इस समय इतने खराब दौर से गुजर रहे हैं कि शतकर तो दूर वे 30 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी मैच में विराट कोहली के बल्ले से रन देखने को नहीं मिले. इंग्लैंड के खिलाफ इकलौते टेस्ट में उन्होंने दो पारियों को मिलाकर 31 रन ही बनाए. टी20 सीरीज के 2 मैचों में 12 रन ही जड़ सके. वहीं उनका ये खराब फॉर्म वनडे सीरीज में भी देखने को मिला, जहां उन्होंने दो पारियों में 33 रन का ही योगदान दिया.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
SC directs chief secretaries of states to appear before it on November 3 in stray dogs case
NEW DELHI: The Supreme Court on Monday directed the chief secretaries of states and Union Territories, other than…

