हाइलाइट्समेरठ में राज्यसभा सांसद कांता कर्दम का साड़ी में बॉडी बिल्डिंग करने की तस्वीर वायरल हो रही है. राज्यसभा सांसद पिंक साड़ी पहनकर डंबल भांजती नज़र आ रही हैं. सांसद लोगों को फिटनेस मंत्र भी दे रही हैं.उन्होंने कहा कि जब भी समय मिले व्यायाम करो. उनका साड़ी पहनकर एक्सरसाइज करने का वीडियो भी वायरल हो रहा है.मेरठ. मेरठ में राज्यसभा सांसद कांता कर्दम का साड़ी में बॉडी बिल्डिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें राज्यसभा सांसद कांता कर्दम पिंक साड़ी पहनकर डंबल भांजती नज़र आ रही हैं. इस वीडियो के साथ सांसद की तरफ से पोस्ट में लिखा गया. जब भी समय मिले व्यायाम करो. मेरठ में भाजपा नेत्री और राज्यसभा सदस्य कांता कर्दम साड़ी पहनकर एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं.
कांता कर्दम वीडियो में पिंक साड़ी पहने हुए हैं. उनके दोनों हाथों में नीले रंग के डंबल हैं. लॉन में खड़े होकर राज्यसभा सदस्य डंबल एक्ससाइज कर रही हैं. लगभग 8 बार वो डंबल उठाती हुई नज़र आई हैं. कांता ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा कि जब भी समय मिले व्यायाम करो. कांता कर्दम योग दिवस के दिन भी लोगों को मोटिवेट करती नज़र आतीं थीं. सभी को रोज़ाना योग करना चाहिए.
सांसद ने सावन की शुभकामनाएंकांता कर्दम कर्दम सोशल मीडिया में भगवान शिव का आराधना के पवित्र महीने की शुभकामनाएं भी दे रही हैं. उन्होंने लिखा कि सावन का महीना सभी के जीवन में भरपूर ख़ुशियां व सुख समृद्धि लाए. तथा देवों के देव महादेव की कृपा सभी पर बनी रहे.
मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी कांता कर्दम लंबे समय से बीजेपी की राजनीति में सक्रिय हैं. भाजपा ने उन्हें राज्यसभा सदस्य भी बनाया है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में कांता कर्दम बीजेपी की मेनिफेस्टो कमेटी में भी शामिल रही हैं. हाल ही में कांता कर्दम ने सदन में मेरठ, हस्तिनापुर, बिजनौर रेलवे लाइन के सर्वे का मुद्दा उठाया था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 20:25 IST
Source link
CM Fadnavis, Ajit Pawar in damage-control mode
MUMBAI: Facing increasing pressure to resign over allegations that his son illegally purchased 40 acres of prime Pune…

