Uttar Pradesh

रेप पीड़िता ने सुसाइड नोट में पुलिस को लिखा- गंदा; दरोगा और 2 सिपाहियों पर कार्रवाई, लाइन हाजिर



हाइलाइट्सएसपी ने की बड़ी कार्रवाई, दरोगा और 2 सिपाही लाइन हाजिर. रेप से आहत युवती ने की थी आत्महत्या, लिखा था सुसाइड नोट.अतरौली पुलिस पर भी लगाया था आरोप, कहा था पुलिस बहुत गंदी है.हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई के अतरौली थाना इलाके में रेप से आहत होकर एक युवती ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. फांसी लगाने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने पुलिस को भी बहुत गंदी बताया और फिर आत्महत्या कर ली थी. लड़की के सुसाइड करने की सूचना पर हड़कंप मच गया था. पुलिस ने आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, अब इस मामले में एसपी हरदोई कार्रवाई करते हुए एक दरोगा और 2 सिपाहियों को लाइनहाजिर कर दिया है. पूरे मामले में एएसपी पूर्वी अनिल यादव को जांच सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी.
कल News18 ने  एक स्टोरी दी थी, जिसमें रेप पीड़िता ने सुसाइड नोट में लिखा था कि पुलिस बहुत गंदी है और आत्महत्या कर ली थी…. 
पूरी स्टोरी यहां पढ़ें… ‘पुलिस बहुत गंदी है’ सुसाइड नोट में ये लिखकर हरदोई में रेप पीड़िता ने कर ली आत्महत्या
युवती के द्वारा आत्महत्या कर लेने का यह पूरा मामला अतरौली थाना इलाके का है, यहां की एक गांव की रहने वाली एक युवती ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती का शव परिजनों ने जब फांसी के फंदे पर लटकता देखा तो घर में हड़कंप मच गया था. युवती के पास से परिजनों को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने बताया है कि अतरौली थाना इलाके का ही रहने वाला अरविंद कुमार उसे घर में घुस आया था. उसके साथ रेप किया था तथा फोटो वीडियो भी बना ली थी. सुसाइड नोट के मुताबिक उसने फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी और उसने एक दो लोगों को भेज भी दिया था, जिससे वह शर्मसार हो गई.
सुसाइड नोट मिलने के बाद परिजनों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि इस मामले में एक पूर्व विवेचक दरोगा घबश्याम हेड कांस्टेबल सभाजीत व सिपाही शुभम को लाइन हाजिर किया गया है. एएसपी पूर्वी द्वारा पूरे मामले में पड़ताल की जा रही है पूरे मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Hardoi, Hardoi News Today, Rape CaseFIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 00:07 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top