Uttar Pradesh

UP Police SI ASI Result 2022: यूपी पुलिस एसआई, एएसआई भर्ती के डीवी एवं पीएसटी राउंड का रिजल्ट घोषित, जान लें आगे की प्रक्रिया



UP Police SI ASI Result 2022 For DV PST Round: उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती के दस्तावेज सत्यापन एवं शारीरिक मानक परीक्षण राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, UPPRPB की ओर से जारी रिजल्ट के अनुसार कुल 4928 उम्मीदवारों को यूपी पुलिस एसआई, एएसआई भर्ती के डीवी पीएसटी राउंड में सफल घोषित किया गया है. परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बता दें कि जिन उम्मीदवारों को डीवी पीएसटी राउंड में सफल घोषित किया गया है, उन्हें अब कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट में उपस्थित होना होगा. जिसका आयोजन अगस्त के दूसरे हफ्ते में किया जाएगा. हालांकि एएसआई गोपनीय पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट के बाद स्टेनोग्राफी टेस्ट भी देना होगा.
गौरतलब है कि यूपीपीआरपीबी ने यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 295, सब इंस्पेक्टर (गोपनीय सतर्कता) के 32, सब इंस्पेक्टर (लिपिक) के 624, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (लिपिक सतर्कता) के 20 एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (लेखा) के 358 पदों पर भर्ती निकाली थी. भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 4 एवं 5 दिसंबर 2021 को किया गया था.
लिखित परीक्षा के बाद कुल वैकेंसी से 2.5 गुना उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन एवं पीएसटी राउंड के लिए बुलाया गया था. उम्मीदवार नीचे दी जा रही है लिंक पर क्लिक कर चयनित उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं.
UP Police SI ASI Result 2022 For DV PST Round Direct Link
ये भी पढ़ें-Top 5 Sarkari Naukri of the Day : एम्स, BDL और दिल्ली विश्वविद्यालय सहित इन यहां नौकरी के गोल्डेन चांसNTPC Sarkari Naukri 2022: आपके पास है ये डिग्री, तो NTPC में इन पदों पर मिलेगी नौकरी, निकली है बंपर वैकेंसी, होगी अच्छी सैलरीब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Government jobs, JobFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 10:50 IST



Source link

You Missed

Four farmers die by suicide in past 15 days as unseasonal rains ruin crops in Saurashtra
Top StoriesNov 11, 2025

पिछले 15 दिनों में सौराष्ट्र में अनseasonal बारिश से फसलें नष्ट होने के कारण चार किसान आत्महत्या कर लेते हैं।

भानवाड़ तालुका के द्वारिका जिले में 37 वर्षीय कारसनभाई वावनोटिया की भी ऐसी ही दुःखद परिस्थितियों का सामना…

Scroll to Top