Uttar Pradesh

ग्रेटर नोएडा में फिर से शुरू हुआ गंगाजल लाइन का काम, जानें कब से मिलेगा



नोएडा. अप्रैल से गंगाजल (Gangajal) की पाइप लाइन में ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के लिए पानी की सप्लाई शुरू होनी थी. लेकिन पल्ला में किसानों के धरना-प्रदर्शन के चलते गंगाजल प्रोजेक्ट का काम रुक गया था. वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट (Water Tretment Plant) का काम रोक दिया गया था. बीते सात महीने से किसान धरना दे रहे थे. इसी के चलते पानी जैतपुर स्थित ट्रीटमेंट प्लांट भी नहीं पहुंच पा रहा था. लेकिन अब आने वाले तीन महीने के अंदर ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टर और 19 गांवों को गंगाजल पीने को मिलने लगेगा. गौरतलब रहे साल 2010 में यह योजना शुरू हुई थी और 2015 में लोगों को पीने के लिए गंगाजल की सप्लाई (Gangajal Supply) दी जानी थी.
एक किमी की पाइप लाइन का बचा है काम
जानकारों की मानें तो 22 किमी के एरिया में पाइप लाइन डाली जा चुकी है. अब सिर्फ एक किमी के इलाके में पाइप लाइन डालने का काम बाकी रह गया है. गाजियाबाद के देहरा गांव से ग्रेटर नोएडा तक पाइप लाइन बिछाई गई है. इस लाइन से ग्रेटर नोएडा तक 51.9 क्यूसेक गंगाजल लाया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि अभी शुरुआत में कुछ सेक्टर और गांवों से गंगाजल पिलाने की शुरुआत की जाएगी. हालांकि पानी की यह मात्रा बाद में बढ़कर 85 क्यूसेक तक पहुंच जाएगी.
जानकारों की मानें तो 2010 में यह योजना शुरु हुई थी. योजना पर जर्मनी की एक संस्था और एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने काम किया है. सिर्फ ग्रेनो तक गंगाजल लाने का खर्च करीब 290 करोड़ रुपये है. जबकि ग्रेटर नोएडा वेस्ट को भी शामिल करने के बाद योजना की लागत 350 करोड़ रुपये हो गई है. 2015 में जमीन अधिग्रहण के चलते यह योजना लेट हो गई थी.
अट्टा मार्केट के पास 50 तो एक्सप्रेसवे पर 100 की स्पीड! जानें नोएडा में कहां कितनी रफ्तार में चलाएं वाहन
गंगाजल आने से 15 क्यूसेक बढ़ जाएगी पानी की मात्रा
जानकारों की मानें तो अभी तक ग्रेनो में 70 क्यूसेक ग्राउंड वॉटर की सप्लाई हो रही है. लेकिन पीने में यह पानी खारा है. लेकिन इस योजना के तहत ग्रेनो में 85 क्यूसेक गंगाजल की सप्लाई की जाएगी. गंगाजल को ट्रीट करने के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाए जा रहे हैं.

पहला ट्रीटमेंट प्लांट देहरा से 11 किलोमीटर दूर. दूसरा वहां से 18 किलोमीटर दूर पल्ला में बनाया गया है. इसी रास्ते से होकर ग्रेनो के मास्टर रिजर्व वायर तक गंगाजल लाया जाएगा. फिर यहां से सप्लाई के लिए बने रिजर्व वायर तक पानी पहुंचाया जाएगा. आखिर में ओवरहेड टैंक के जरिए पूरे ग्रेनो में गंगाजल की सप्लाई की जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Gangajal, Greater Noida Authority, Water supplyFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 08:48 IST



Source link

You Missed

India chooses path of hard power when negotiations fail: Defence Minister Rajnath Singh
Top StoriesSep 18, 2025

भारत ने वार्ता विफल होने पर कठोर शक्ति के रास्ते का चयन किया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भारत ने सिंधूर ऑपरेशन के दौरान शांति वार्ता में तीसरे पक्ष की हस्तक्षेप को अस्वीकार किया, जिसमें कहा…

Spain’s Pedro Sanchez blasted for alleged nuclear threat against Israel
WorldnewsSep 18, 2025

स्पेन के प्रीमियर पेद्रो सांचेज़ पर इज़राइल के खिलाफ कथित परमाणु खतरे के आरोप लगाए गए हैं।

न्यूयॉर्क, 17 सितंबर – स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने इज़राइल के प्रति अपने कथित बयानों के लिए…

Scroll to Top