Uttar Pradesh

‘पुलिस बहुत गंदी है’ सुसाइड नोट में ये लिखकर हरदोई में रेप पीड़िता ने कर ली आत्महत्या



हाइलाइट्सरेप पीड़िता युवती के सुसाइड कर लेने का यह पूरा मामला हरदोई जिले के अतरौली थाना इलाके का है. आरोपी के वीडियो वायरल करने की धमकियों से आहत युवती ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों को सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा है कि अरविंद कुमार नाम के आरोपी ने घर में घुसकर उसके साथ रेप किया.हरदोई. हरदोई के अतरौली थाना इलाके में रेप से आहत होकर एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें उसने पुलिस को भी गंदी बताया और फिर आत्महत्या कर ली।आत्महत्या की सूचना पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही करने की बात कह रही.
युवती के द्वारा आत्महत्या कर लेने का यह पूरा मामला अतरौली थाना इलाके का है. यहां की एक गांव की रहने वाली एक युवती ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती का शव परिजनों ने जब फांसी के फंदे पर लटकता देखा तो घर में हड़कंप मच गया. युवती के पास से परिजनों को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उसने बताया है कि अतरौली थाना इलाके का ही रहने वाला अरविंद कुमार उसे घर में घुस आया था और उसके साथ रेप किया था तथा फोटो वीडियो भी बना ली थी.
पीड़िता ने बताया किस डर से की आत्महत्यासुसाइड नोट के मुताबिक, उसने फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी और उसने एक दो लोगों को भेज भी दिया था जिससे वह शर्मसार हो गई. सुसाइड नोट मिलने के बाद परिजनों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि पड़ताल की जा रही है पूरे मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Hardoi Latest News, Hardoi News, Rape CaseFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 21:58 IST



Source link

You Missed

IAS officer in Rajasthan files complaint against husband, also an IAS officer, over assault and misuse of data
authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

उत्तर प्रदेश समाचार: ‘बाबा बागेश्वर…’, स्वामी प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल, भाजपा पर भी लगाए गंभीर आरोप!

उत्तर प्रदेश: स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, बाबा बागेश्वर को बताया ढोंगी और देशद्रोही, भाजपा पर भी…

Scroll to Top