Uttar Pradesh

बरेली: पुलिस ने महिला के अंधे कत्ल का किया खुलासा, महिला का पति ही निकला हत्यारा



हाइलाइट्सपति ही निकला पत्नी का हत्यारापत्नी पर शक करता था आरोपी पतिबरेली: उत्तर प्रदेश जिले के फरीदाबाद थानान्तर्गत धीरपुर गांव में एक महिला की अंधे कत्ल के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. फरीदपुर पुलिस ने महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है. महिला का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका ही पति निकला. पति, महिला पर अवैध संबंधों को लेकर शक करता था, जिसकी वजह से उसने पत्नी जान ले ली. पुलिस ने हत्या के आरोपी महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि अवैध संबंध के शक में महिला के पति विष्णु ने ही अपनी पत्नी रिंकी की बांके से गर्दन काटकर हत्या की थी. पुलिस ने कातिल पति को गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी भी बरामद कर लिया है. फरीदपुर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
अवैध सम्बन्ध के शक में हुई हत्याजिस पति के साथ पत्नी ने सात जन्म निभाने की कसमें खाई थी उसी पति ने अपनी पत्नी की हत्या की कर दी. पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति पुलिस को भी गुमराह करता रहा था. लेकिन पुलिस ने कड़ाई से जांच कर घटना का खुलासा करते हुए पति को गिरफ्तार कर लिया है.
बरेली एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि फरीदपुर थाना क्षेत्र के धीरपुर निवासी 36 वर्षीय रिंकी की हत्या कर दी गई थी. पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि मृतक पत्नी का पति विष्णु अपनी 36 वर्षीय पत्नी रिंकी पर शक करता था. जिस वजह से दोनों में पहले भी कहा सुनी हुई थी. हत्या वाले दिन इस सम्बंध में किसी बात को लेकर हुई कहा-सुनी में विष्णु ने बांके से गला काटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी.
पति को किया गिरफ्तारपुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए आरोपी पति को बांके के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गांव में चर्चा है कि जिस दिन रिंकी की हत्या हुई उस दिन रिंकी अपने प्रेमी के साथ बात कर रही थी. उसके पति ने इसका विरोध किया तो दोनो में नोकझोंक हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि विष्णु ने बांके से हमला कर रिंकी की हत्या कर दी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bareilly Murder, Bareilly news, Bareilly police, Uttarpradesh news, Uttarpradesh policeFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 16:24 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

हुनर है, रोजगार चाहिए? रामपुर में मिलेगी आपकी किस्मत की चाबी, 14-15 नवंबर को दो दिवसीय मेले में नौकरी का मौका

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री मिशन…

Scroll to Top