Team India: टीम इंडिया का शेड्यूल इस साल काफी व्यस्त है. टीम को साल के अंत में टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है. इस बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए सेलेक्टर्स लगातार खिलाड़ियों को टीम में मौका दे रहे हैं, ताकी एक मजबूत टीम बनाई जा सके. इस लिस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का नाम भी शामिल है. कार्तिक ने हाल ही में 3 साल बाद टीम में वापसी की थी. उन्हें अब टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के माहौल पर बड़ा बयान दिया है.
कार्तिक ने बताया ड्रेसिंग रूम का माहौल
37 साल की उम्र में जोरदार कमबैक करने वाले दिनेश कार्तिक इस समय शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के राज खोले हैं और टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की तैयारियों के बारे में भी बताया है. दिनेश कार्तिक ने इस इंटरव्यू में कहा, ‘एक टीम के रूप में हम आगामी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयारी कर रहे हैं. कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने बड़े टूर्नामेंट की तैयारी के लिए सभी को साथ लिया है.’
दिनेश कार्तिक ने टीम के ड्रेसिंग रूम के माहौल पर कहा, ‘मौजूदा समय में टीम का माहौल बहुत ही सकारात्मक है. रोहित और द्रविड़ टीम में मौजूद सभी खिलाड़ियों का पूरा ध्यान रखते हैं, जिस कारण टीम का माहौल हमेशा पॉजिटिव रहता है.’
विराट कोहली का किया सपोर्ट
दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली का सपोर्ट भी किया है. उनका मानना है कि विराट जल्द फॉर्म में वापसी करेंगे. कार्तिक ने कहा, ‘विराट ने समय के साथ सफलता का अनुभव किया है. अब उन्हें एक अच्छा ब्रेक मिलेगा और वह पूरी तरह से तरोताजा होकर वापस आएंगे और उम्मीद है कि वह शानदार प्रदर्शन करेंगे. आप उनके जैसे खिलाड़ी को कभी भी बाहर नहीं कर सकते.’ विराट कोहली अब इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज के बाद लगभग 1 महीने के लिए ब्रेक पर हैं.
टी20 वर्ल्ड कप खेलने के बड़े दावेदार
दिनेश कार्तिक खराब प्रदर्शन के चलते 2019 में टीम इंडिया से बाहर किए गए थे. वहीं आईपीएल 2022 उनके लिए काफी शानदार रहा और उन्होंने 3 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की. वे इस साल टी20 वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा बनने के बड़े दावेदार माने जा रहे हैं. अपने कमबैक पर उन्होंने कहा, ‘कमबैक करना कभी आसान नहीं होता, लेकिन मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की. साथ ही, आज हमारे पास जो बेंच स्ट्रेंथ है, उसे देखते हुए हमेशा कंप्टीशन रहेगा. यही भारतीय क्रिकेट की खूबसूरती है.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
NIA arrests Kashmir resident in Red Fort blast case; ninth arrest so far
The National Investigation Agency (NIA) on Thursday arrested a Jammu and Kashmir resident, who the investigators said was…

