Sports

IND vs WI 1st odi Shubman Gill may take place of rohit sharma against west indies series | वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित की कमी पूरी करेगा 22 साल का ये बल्लेबाज, विराट ने कभी नहीं दिया भाव!



IND vs WI 1st Odi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई से होने जा रही है. इस सीरीज में भारतीय टीम शिखर धवन कप्तानी में खेलते दिखाई देगी. वहीं फुल टाइम कप्तान रोहित शर्मा को वनडे सीरीज में आराम दिया गया है, ऐसे में इस सीरीज में रोहित की जगह 22 साल का एक युवा खिलाड़ी पारी की शुरुआत करते दिखाई दे सकता है. इस खिलाड़ी ने साल 2020 में अपना आखिरी वनडे खेला था. 
रोहित की जगह लेगा ये खिलाड़ी
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले पहले वनडे में बतौर ओपनर शिखर धवन टीम में खेलते दिखाई देंगे. वहीं इस दौरे में अपना ओपनिंग पार्टनर 22 साल के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) बन सकते हैं. शुभमन गिल तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. उनकी तकनीक भी बाहर की पिचों पर बेहतर है. टीम में लेफ्ट एंड राइट कॉन्बिनेशन को देखते हुए शुभमन गिल (Shubman Gill) इस सीरीज में टीम इंडिया की पहली पसंद रह सकते हैं. 
साल 2020 में खेला था आखिरी वनडे
शुभमन गिल (Shubman Gill) टेस्ट क्रिकेट में लगातार टीम इंडिया का हिस्सा बनते रहते हैं, लेकिन वनडे क्रिकेट में अभी तक उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. शुभमन गिल ने साल 2019 में टीम इंडिया के लिए पहला वनडे मैच खेला था, वहीं वे आखिरी बार वनडे टीम में साल 2020 में नजर आए थे. इस दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भारत के लिए सिर्फ 3 वनडे मैच ही खेले हैं, जिसमें उनके नाम 16.33 की औसत से 49 रन ही दर्ज हैं
टेस्ट क्रिकेट में किया कमाल 
टीम इंडिया में शुभमन गिल (Shubman Gill) का टेस्ट करियर अभी तक काफी शानदार रहा है, उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए मैच विनिंग पारियां भी खेली हैं. उन्होंने अब तक खेले 11 टेस्ट मैचों में 579 रन बनाए हैं. इस दौरान शुभमन ने 4 अर्धशतक लगाए हैं और उनका औसत 30.47 का रहा है.  
IPL 2022 में टीम को बनाया चैंपियन
IPL 2022 में शुभमन गिल (Shubman Gill) गुजरात टाइटंस (GT) की टीम का हिस्सा थे. उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अपना बड़ा योगदान दिया था. गिल ने टीम के लिए हार्दिक पांड्या के बाद सबसे ज्यादा रन बनाए. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस सीजन के 16 मैचों में 34.50 औसत और 132.32 की स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाए. गिल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्ठान पर भी रहे. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भी इस सीजन में 4 अर्धशतक जड़े. 
WI के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

DU sociology dept seminar on property rights cancelled
Top StoriesOct 30, 2025

दिल्ली विश्वविद्यालय के सोशियोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित संपत्ति अधिकारों पर सेमिनार रद्द किया गया है।

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (डीएसई) में एक निर्धारित सेमिनार को विश्वविद्यालय प्रशासन के…

Pentagon strikes another narco-terrorist boat, killing 4 under Trump's directive
WorldnewsOct 30, 2025

पेंटागन ने ट्रंप के निर्देश पर एक और नार्को-आतंकवादी जहाज पर हमला किया, जिसमें ४ लोग मारे गए

अमेरिकी सेना ने वेनेज़ुएला के पास एक और ड्रग-ट्रैफिकिंग जहाज पर हमला किया, जिसमें चार लोग मारे गए।…

authorimg
Uttar PradeshOct 30, 2025

प्रयागराज समाचार: रामपुर सीआरपीएफ कैंप आतंकी हमले के आरोपियों को बड़ी राहत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रद्द की फांसी की सजा

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2007 रामपुर सीआरपीएफ कैंप आतंकी हमले के दोषियों की फांसी और उम्रकैद की सजा…

Scroll to Top