पुलिस का कहना है कि बारा बफात के जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे. (सांकेतिक फोटो)नोएडा पुलिस (Noida Police) की जांच में वायरल वीडियो की पुष्टी हो गई है. नोएडा के सेक्टर- 20 में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.नोएडा. नोएडा पुलिस (Noida Police) ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे (pakistan zindabad slogans) वाले वायरल वीडियो की पुष्टी कर दी है. DCP राजेश एस. ने खुद घटना की पुष्टी की है. पुलिस ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने वीडियो की गहनता से जांच करने के बाद ये कार्रवाई की है. कोतवाली थाना सेक्टर- 20 में FIR दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि बारा बफात के जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे.
बता दें कि मंगलवार को ईद-मिलादुल नबी थी. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धूमधाम से अपने त्यौहार को मनाया था. इसी दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें दिख रहा है कि कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. लोगों के हाथ में मुस्लिम संगठन के झंडे भी हैं. वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि लोगों ने कई बार पाकिस्तान जिंदाबाद की नारे लगाए हैं. वीडियो कुछ लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी. जिसके बाद वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है.
भारी संख्या में लोग मौजूद थेजुलूस में पाकिस्तान के पक्ष में हो रही नारेबाजी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद नोएडा पुलिस हरकत में आई है. नोएडा पुलिस का कहना है कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में पुलिस काफी गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों द्वारा थाना सेक्टर 20 का घेराव किया गया. उन्होंने आरोप लगाया है कि कल नोएडा के सेक्टर 5 इलाकों में आसपास देश विरोधी नारे लगा गए थे. जहां भारी संख्या में लोग मौजूद थे. बता दें कि यह कोई पहला मामले नहीं है जब उत्तर प्रदेश में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए हैं. इसके पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Source link
Seven men released after Australian authorities feared another ‘violent act’
NEWYou can now listen to Fox News articles! Australian authorities have released seven men who were detained over…

