Sports

Yuvraj Singh viral tweet on Rishabh Pant 125 runs inning against england ind vs eng 3rd odi | एक ट्वीट ने खोल दिया ऋषभ पंत की पारी का राज, इस वजह से इंग्लैंड में जड़ा तूफानी शतक



Rishabh Pant vs England: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी वनडे में टीम इंडिया की जीत के हीरो ऋषभ पंत रहे. ऋषभ पंत ने इस मैच में एक शतकीय पारी खेल सभी का दिल जीत लिया. ऋषभ पंत की इस पारी की हर कोई तारीफ कर रहा है. इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में ऋषभ पंत की इस शानदार पारी के पीछे की सबसे बड़ी वजह सामने आई हैं. 
इस वायरल ट्वीट ने मचाया तहलका
मैनचेस्टर वनडे में ऋषभ पंत ने एक ऐतिहासिक पारी खेली, जिसे कोई भी फैन लंबे समय तक नहीं भुला पाएगा. पंत की इस पारी के बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में युवराज ने ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए लिखा, ‘ऐसा लगता है कि 45 मिनट की बातचीत समझ में आई!! अच्छा खेला पंत, इस तरह आप अपनी पारी को गति देते हैं. हार्दिक की पारी को देखना शानदार रहा.’ इस ट्वीट से ये समझा जा सकता है कि उन्होंने तीसरे वनडे से पहले पंत से 45 मिनट बात की, जिसकी वजह से उनके खेल में निखार आया. 
 July 17, 2022

ऋषभ पंत ने खेली तूफानी पारी 
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस मैच में 110.61 की स्ट्राइक रेट से 113 गेंदों में 125 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 16 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. इस शतक के बाद वे इंग्लैंड की धरती पर शतक लगाने वाले भारत के दूसरे विकेटकीपर खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं वे टारगेट का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले भी दूसरे भारतीय विकेटकीपर बने हैं. उनसे पहले ये कारनामा एमएस धोनी ने किया था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 183 रनों का पारी खेली थी. 
आखिरी वनडे में मिली रोमांचक जीत 
इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.5 ओवर में 259 रन पर सिमट गई थी. टीम इंडिया की ओर से हार्दिक पांड्या सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 विकेट हासिल किए. वहीं बल्लेबाजी के दौराने 72 रन पर ही अपने चार विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत की पारी के दम पर ये मैच अपने नाम किया. पंत ने नाबाद 125 रन बनाए तो हार्दिक पांड्या के 71 रन का योगदान दिया. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Range forest officer Sonal Solanki survives headshot; investigation zeroes in on husband
Top StoriesNov 7, 2025

रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर Sonal Solanki को सिर के पीछे गोली मारी गई, लेकिन वह जीवित रह गई; जांच अब पति पर केंद्रित हो गई है

अहमदाबाद: जो पहले एक दुर्घटना की तरह दिख रहा था, वह अब अपराध और परिवार के विवाद में…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 7, 2025

1 BHK या 2 BHK फ्लैट: आपका सही विकल्प कौन सा है और इसे लेने के लिए क्या करना जरूरी, जानिए पूरा प्रोसेस

वन-बीएचके फ्लैट की कीमतें इस प्रकार रखी गई हैं: थर्ड फ्लोर 17,30,860, सेकेंड फ्लोर 17,45,860, फर्स्ट फ्लोर 17,60,860…

Scroll to Top