मेरठ. सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में भक्तों का सैलाब देखने को मिला. मंदिर खुलने से पहले ही सुबह-सुबह मंदिरों में बड़ी संख्या में शिव भक्तों की लाइन लग गई. चाहे बात औघड़नाथ मंदिर की करें, बिलेश्वरनाथ मंदिर की या फिर दयालेश्वर नाथ मंदिर की. सभी शिवालयों में एक ही तरह का नजारा देखने को मिला. भक्त उत्साहित थे कि सबसे पहले कौन भोले बाबा के दर्शन करे.औघड़नाथ मंदिर में सुबह 4:00 बजे विधि विधान के साथ श्रृंगार करते हुए बाबा भोलेनाथ की आरती की गई. जिसके बाद भक्तों के दर्शन के लिए कपाट खोल दिए गए.गरुड़ द्वार से भक्तों को प्रवेश कराया गया.भोलेनाथ के दर्शन के लिए उमड़े जनसैलाब के कारण शिवभक्तों को घंटो तक इंतजार करना पड़ा.सावन और पहला सोमवार होने के कारण शिवालयों में काफी संख्या में शिव भक्त जल चढ़ाने और दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. ऐसे में किसी को कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर उपस्थित रही. पुलिस बल की मौजूदगी में भक्तों ने भोले बाबा के दर्शन किए. इतना ही नहीं मंदिर प्रशासन द्वारा भी अपनी समिति गठित की गई थी.जिससे भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो. बताते चलें कि औघड़नाथ मंदिर में मेरठ ही नहीं बल्कि दूर-दराज से भी भक्त बाबा औघड़ दानी के दर्शन करने के लिए आते हैं.मात्र दर्शन करने से पूरी हो जाती है इच्छाभोले बाबा के दर्शन करने आए भक्तों ने News 18 लोकल से खास बातचीत करते हुए कहा कि मात्र बाबा के दर्शन करने से ही इच्छाएं पूरी हो जाती है. इसी वजह से तीन बजे से लाइन में लगे हुए हैं.जैसे ही शिवालय के कपाट खुले सबसे पहले वह भोले बाबा के दर्शन कर सके.गौरतलब है कि, 2 साल तक कोरोना महामारी के कारण सावन माह में विशेष रूप से नियमों के बीच ही भक्तों को दर्शन कराए गए थे. हालांकि अभी भी दिशा निर्देश है, लेकिन भक्तों के सैलाब और आस्था के सामने इस बार कोरोना पस्त नजर आया. यही कारण है कि शिवालयों पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 19:50 IST
Source link
NDA firms up formula for Bihar government formation
PATNA: The NDA is expected to apply the same formula for portfolio allocation that it used during ticket…

