Uttar Pradesh

VIDEO: ज्यादा बिजली बिल से नाराज शख्स ने हाईटेंशन तार पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा, 5 घंटे तक अटकी रही सांसें



कौशांबी. यूपी के कौशांबी जिले में बिजली का बिल अधिक आने से नाराज एक उपभोक्ता ने जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. तीन साल के भीतर 8 हजार रुपए का बिल आया तो शख्स इस कदर खफा हुआ कि वह 4 लाख वोल्ट के खंभे पर चढ़ गया. घंटों तक वह हाईटेंशन तार पर बैठा रहा. गनीमत रही कि जिस वक्त वह हाईटेंशन तार पर झूल रहा था उस वक्त बिजली सप्लाई बंद थी, नहीं तो यह हरकत उसके लिए जानलेवा साबित हो सकती थी.
नाराज युवक का ड्रामा तकरीबन 5 घंटे तक चलता रहा. युवक ऊपर तार पर इधर से उधर जा रहा था तो नीच सैकड़ों की संख्या में लोग जाल लेकर उसके पीछे-पीछे भाग रहे थे. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस एवं ग्रामीणों की सूझबूझ और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सकुशल नीचे उतार लिया गया. पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी तबीयत ठीक बताई गई.
5 घंटे बाद उतारा गया युवकपुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि दोपहर करीब 1:00 बजे सरायअकिल पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक बिजली के खंभे में चढ़ गया है. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. इलाके के तमाम मछुआरे भी जाल लेकर आ गए. युवक तार पर चढ़कर जिधर जा रहा था, ग्रामीण जाल लेकर उधर जा रहे थे, ताकि युवक नीचे गिरे भी तो उसे बचाया जा सके. हालांकि 5 घंटे की कड़ी मशक्कत और मानमनौव्वल के बाद युवक को सकुशल खंभे से नीचे उतारा गया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kaushambi news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 10:53 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top