IND vs ENG: भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में धमाकेदार अंदाज में वनडे सीरीज जीत ली है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दो खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया. ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का बल्ला खामोश रहा जबकि दो युवा खिलाड़ियों ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया है.
इन खिलाड़ियों ने किया कमाल
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया. दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में बड़ी रीढ़ बन गए. ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी शतक लगाया. उन्होंने 125 रनों की आतिशी पारी खेली. वहीं, हार्दिक पांड्या ने 71 रनों का योगदान दिया. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने ये पारी ऐसे समय पर खेली, जब भारतीय टीम चार विकेट गंवाकर संकट में नजर आ रही थी. इन दोनों ही प्लेयर्स के आने से भारत का मिडिल ऑर्डर मजबूत हुआ है.
मिडिल ऑर्डर को मिले धमाकेदार खिलाड़ी
एक समय टीम इंडिया था जब टीम इंडिया की जीत में टॉप ऑर्डर का अहम योगदान रहता था. इसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की ओपनिंग जोड़ी थी और नंबर तीन पर विराट कोहली उतरते थे, लेकिन अब बैटिंग का हब मिडिल ऑर्डर बन गया है. पिछले एक साल में ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने मिलकर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. इन दोनों ही प्लेयर्स के पास वह कला है कि वो चंद गेंदों में मैच का रुख बदल सकते हैं.
बनेगी युवराज-धोनी जैसे जोड़ी
किसी समय मिडिल ऑर्डर की रीढ़ दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) थे, लेकिन इन दोनों के रिटायरमेंट लेने के बाद टीम इंडिया (Team India) इनका रिप्लेसमेंट नहीं ढूंढ पाई थी, लेकिन अब टीम के पास हार्दिक-पंत के रूप में धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं. ऋषभ पंत बिल्कुल महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में धाकड़ बैटिंग करते हैं. वहीं, हार्दिक पांड्या भी लंबे छक्के लगाने के लिए फेमस हैं.
पंत-हार्दिक ने दिखाया
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फिलहाल भारत के नंबर एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. पंत ने 1 जुलाई 2021 से अब तक 36 इंटरनेशनल मैचों में 1,287 रन बनाए हैं। इनमें तीन शतक भी शामिल हैं. वहीं, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी की है. हार्दिक पांड्या ने पिछले एक साल में फिटनेस से जूझते रहे, लेकिन फॉर्म में आकर उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की है. पिछले एक साल में उन्होंने 21 मैचों में 415 रन बनाए हैं. साथ ही उन्होंने 15 विकेट भी लिए हैं. हार्दिक-पंत आईपीएल में कप्तान भी हैं.
Muslim women vote in large numbers in first phase of Bihar polls after SIR exercise
PATNA/SAHEBGANJ/HAJIPUR: The first phase of the Bihar Assembly elections witnessed a high turnout of Muslim women voters, a…

