Uttar Pradesh

मेरठ: होटल में अवैध रूप से चल रहा था कसीनो, 10 विदेशी लड़कियों समेत 43 गिरफ्तार



मेरठ. यूपी के मेरठ जनपद में शनिवार देर रात पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर अवैध रूप से चल रहे कसीनो का भंडाफोड़ किया. पुलिस की रेड पड़ते ही होटल में अफरा-तफरी मच गई. कार्रवाई के दौरान 10 नेपाली लड़कियों समेत 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसी के साथ महंगे मोबाइल, लग्जरी गाड़ियां, गैंबलिंग कॉइंस और ताश की गड्डियां बरामद हुई है. यानी अय्याशी और जुआ का हर वह सामान पुलिस ने बरामद किया जो अब तक फिल्मों में दिखाई देता था.
दिल्ली से सटे मेरठ में रियल लाइफ गैंबलिंग कसीनो में पुलिस ने रेड मार दी. मामला मेरठ के ओक ट्री होटल की है. मेरठ के दिल्ली देहरादून हाईवे पर बना यह होटल असल में अय्याशी का अड्डा बन चुका है. यहां पर जुआ खेला जाता है. विदेशी लड़कियों को अय्याशों के आगे परोसा जाता है और वह भी बिना लाइसेंस. पुलिस की सांठगांठ और पुलिस की नाक के नीचे यह पूरा रैकेट चल रहा था और स्थानीय पुलिस ने इस पर संज्ञान नहीं लिया. लेकिन एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक चंद यादव ने देर रात रेड कर दी. जिसके बाद होटल में अफरा-तफरी मच गई.
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिसखुद को छुपाने के लिए कोई टॉयलेट में बंद हो गया तो फिर कोई बेडरूम में घुस गया. जिसके बाद पुलिस ने एक-एक को पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया. कुल 43 लोग मौके से गिरफ्तार हुए. बताया जा रहा है कि कोई शहर का नामी रईसजादा है तो कोई दिल्ली गुड़गांव से जुआ खेलने मेरठ आया था. जिसके बाद 10 विदेशी लड़कियों को देखकर तो पुलिस के होश ही उड़ गए. दरअसल अय्याशी के लिए विदेशी लड़कियों का इस्तेमाल किया जाता था, क्योंकि विदेशी लड़कियों को देख कर अय्याश मोटी रकम देते हैं. मेरठ पुलिस ने इस पूरे रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की तैयारी है. सभी आरोपियों को थाने में रखा गया है और अब मुकदमा दर्ज करके पुलिस इन पर कार्रवाई करेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Meerut city news, Meerut police, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 17, 2022, 11:17 IST



Source link

You Missed

US courts intervene to halt deportation of Indian-origin man wrongfully jailed for 43 years
Top StoriesNov 4, 2025

अमेरिकी अदालतें 43 वर्षों से जेल में बंद भारतीय मूल के व्यक्ति की गलत तरीके से गिरफ्तारी के कारण उसकी डिपोर्टेशन को रोकने के लिए हस्तक्षेप करती हैं

वेदम की डिपोर्टेशन की प्रक्रिया को अदालती हस्तक्षेप से कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। पिछले…