Sports

india vs england 3rd odi team india record at Old Trafford Manchester ground 2019 wc | मैनचेस्टर में पुराने जख्मों को भरने उतरेगी टीम इंडिया, 2019 में मिली थी कभी ना भूलने वाली हार



IND vs ENG 3rd Odi: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है. सीरीज की शुरुआत टीम इंडिया ने जीत के साथ की थी. वहीं अगले ही मैच में इंग्लैंड ने धमाकेदार वापसी करते हुए सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया है. इस सीरीज का आखिरी मैच रविवार (17 जुलाई) को खेला जाएगा. ये मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होगा, ये वो मैदान है जहां टीम इंडिया आखिरी बार जब खेली थी तो खिलाड़ियों और फैंस को कभी ना भूलने वाली हार मिली थी.
मैनचेस्टर के मैदान पर होगा निर्णायक मैच
टीम इंडिया ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर आखिरी मैच 2019 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था. ये मैच इस वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला था, जहां टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. ये वही मैदान है जहां एमएस धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. इस मैच में टीम इंडिया को मुकाबला जीतने के लिए 12 गेंदों पर भारत को 31 रनों जरूरत थी. एमएस धोनी जब मैदान पर खेल रहे थे तो टीम की उम्मीदें भी जिंदा थी, लेकिन धोनी रन आउट हो गए थे और अंत में टीम को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. लगभग तीन साल बाद टीम इंडिया अब इस मैदान पर खेलने उतरेगी. 
आंकड़े भी नहीं है टीम के साथ 
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर के आंकड़े जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस मैदान पर टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा है, ऐसे में ये आखिरी मुकाबला टीम के लिए काफी मुश्किल होने वाला है. इस मैदान पर टीम इंडिया ने अभी तक 11 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 5 में ही जीत मिली है और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर 4 मैच खेले गए हैं और टीम को 1 में ही जीत मिली है. ये जीत भी टीम को 22 जून 1983 को मिली थी. 
आखिरी वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top