Health

clove benefits for men know clove oil benefits premature ejaculation testosterone quit smoking samp | Clove Benefits: पुरुष ऐसे करें लौंग का इस्तेमाल, मिलेंगे 2 बड़े फायदे, चौंक जाएंगे



Clove Benefits: लौंग एक ऐसा मसाला है, जो फ्लेवर के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लौंग का खास तरीके से इस्तेमाल करने पर पुरुषों को 2 बड़े फायदे मिलते हैं. इन फायदों के बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे. आपको बता दें कि लौंग का इस्तेमाल करने से और भी कई फायदे (Benefits of clove for men) होते हैं, जिनके बारे में इस आर्टिकल में जानेंगे.
How to use Clove: पुरुषों का स्वास्थ्य सुधारने के लिए कैसे इस्तेमाल करें लौंगपुरुष स्वास्थ्य सुधारने के लिए आपको लौंग का तेल इस्तेमाल करना है. इसके लिए आप कमरे में लौंग का तेल स्प्रे करें. लौंग का तेल आपके दिमाग को शांत करके कई सारी स्वास्थ्य समस्याओं से निजात दिलवाता है.
Clove Benefits for Men: पुरुषों के लिए लौंग के फायदे
स्पर्म काउंट बढ़ता हैलौंग में कई सारे विटामिन, फ्लेवेनॉइड, अल्कालॉइड, कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन मिलते हैं. जो पुरुषों में स्पर्म काउंट बढ़ाने में मदद करते हैं. इससे शुक्राणुओं की गतिशीलता भी सुधरती है. इस फायदे को पाने के लिए पुरुष लौंग के तेल की एरोमाथेरेपी भी ले सकते हैं.
टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन बढ़ता हैअगर पुरुषों में लो टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन की समस्या है, तो वह लौंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. लौंग पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन का स्तर बढ़ाने में मदद करता है, जिससे पुरुषों की यौन इच्छाशक्ति भी सुधरती है.
शीघ्रपतन ठीक होता हैलौंग और उसका तेल ब्लड फ्लो पर पॉजिटिव इफेक्ट डालता है. यह शारीरिक तापमान और रक्त प्रवाह को बेहतर बनाता है. जिससे एंग्जायटी, स्ट्रेस खत्म होता है और एनर्जी बढ़ती है. इस स्थिति से पुरुषों में शीघ्रपतन का इलाज होता है.
धूम्रपान छोड़ने में मदद मिलती हैलौंग का तेल दिमाग को शांत करने में मदद करता है. जिससे किसी भी लत को छोड़ने में आसानी होती है. अगर आप धूम्रपान की लत छोड़ना चाहते हैं, तो लौंग का इस्तेमाल जरूर करें.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Pakistan Clinch U19 Asia Cup
Top StoriesDec 21, 2025

Pakistan Clinch U19 Asia Cup

Dubai: India faltered against the big-hitting Sameer Minhas and the extra zip of pacers, suffering a massive 191-run…

Scroll to Top