Singapore Open 2022: भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने शनिवार को यहां महिला एकल सेमीफाइनल में जापान की निचली रैंकिंग पर काबिज साएना कावाकामी पर शानदार जीत से सिंगापुर ओपन के फाइनल में प्रवेश किया. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने इस साल सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय और स्विस ओपन में दो सुपर 300 खिताब अपने नाम किए हैं. उन्होंने 32 मिनट तक चले सेमीफाइनल में 21-15 21-7 से जीत दर्ज की.
सिंधु का कमाल
हैदराबाद की 27 साल की सिंधु ने इस साल एशियाई चैम्पियनशिप में भी कांस्य पदक जीता था. अब वह 2022 सत्र के अपने पहले सुपर 500 खिताब से महज एक जीत दूर हैं. रविवार को होने वाले फाइनल में तीसरी वरीय सिंधु का सामना जापान की अया ओहोरी और चीन की वांग झि यि के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता से होगा. सिंधु का जापानी खिलाड़ी के खिलाफ मैच से पहले जीत का रिकॉर्ड 2-0 था और दोनों के बीच अंतिम मुकाबला 2018 चाइना ओपन में खेला गया था.
फाइनल से सिर्फ एक कदम दूर
पूर्व विश्व चैम्पियन सिंधू दुनिया की 38वें नंबर की खिलाड़ी कावाकामी पर पूरी तरह से शिकंजा कसे हुए थीं. कावाकामी ने इस एकतरफा मुकाबले में कई गलतियां कीं. सिंधु ने शुरू से ही ताकतवर स्मैश लगाने शुरू कर दिए और इस भारतीय ने ब्रेक तक तीन अंक की बढ़त बना ली. 24 साल की जापानी खिलाड़ी ने बराबरी हासिल करने के लिए शटल मुश्किल जगह पर पहुंचाना शुरू किया. मैच तब दिलचस्प हो गया जब दोनों खिलाड़ी हर अंक के लिए मशक्कत कर रही थीं.
जापानी खिलाड़ी भी पर हावी रहीं सिंधु
सिंधु ने इस दौरान दो वीडियो रैफरल भी जीते जिससे वह 18-14 से आगे थीं. फिर एक ताकतवर स्मैश और कावाकामी की दो सहज गलतियों ने सिंधु को शुरुआती गेम आसानी से जीतने में मदद की. कावाकामी का जूझना दूसरे गेम में भी जारी रहा, वह शटल पर नियंत्रण नहीं कर पा रही थीं और 0-5 से पिछड़ रही थीं. सिंधु ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को रैलियों में उलझाया और संयम के साथ उसे गलतियां करने के लिए इंतजार किया. सिंधु जल्द ही 11-4 के ब्रेक के बाद 17-5 से आगे हो गईं.
जापानी खिलाड़ी के पास सिंधु के फॉरहैंड का कोई जवाब नहीं था जिससे यह भारतीय खिलाड़ी 19-6 से बढ़त बनाए थी. सिंधु के बेसलाइन के तेज तर्रार स्मैश को प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी इसे नेट पर अड़ाने के बाद शटल बाहर गिरा बैठीं और भारतीय खिलाड़ी ने मुठ्ठियां भींचकर अपनी जीत जाहिर की.
What Were We Really Trying To Achieve? Bindra On Messi’s G.O.A.T Tour
New Delhi: Olympic gold-winning former Indian shooter Abhinav Bindra on Monday criticised the manner in which Argentine football…

