IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. ये सीरीज इस वक्त 1-1 से बराबी पर है. सीरीज का आखिरी मैच निर्णायक होगा. टीम को दूसरे मैच में 100 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद तीसरे वनडे के लिए टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. खासकर रोहित शर्मा बल्लेबाजी को थोड़ा और मजबूत बनाना चाहेंगे.
रोहित और धवन से रहेगी उम्मीद
दूसरे वनडे में टीम इंडिया रोहित शर्मा और शिखर धवन की अनुभवी ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरेगी. पिछले मैच में इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी तूफानी बैटिंग की बदौलत भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से जीत दिलाई थी. भारत ने इंग्लैंड को 110 रन पर समेट दिया था. 111 रन के इस आसान से लक्ष्य को टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. हालांकि दूसरे मैच में ये दोनों ही खिलाड़ी पूरी तरह फेल रहे, जिसके चलते टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. यहां तक कि रोहित तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. हालांकि आखिरी मैच में ये दोनों खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन की कोशिश रखेंगे.
कोहली के लिए होगा आखिरी मौका
वहीं विराट कोहली एक बार फिर उम्मीदों का एक पहाड़ अपने कंधों पर लेकर उतरेंगे. विराट लगातार हर फॉर्मेट में फ्लॉप रह रहे हैं और उनसे कप्तान रोहित शर्मा को खासा उम्मीदें होंगी. विराट के लिए ये मैच आखिरी मौके की तरह होने वाला है. चौथे नंबर पर फिर सूर्यकुमार यादव आएंगे. वहीं नंबर पर ऋषभ पंत और ईशान किशन के बीच एक कड़ी टक्कर रहेगी.
हार्दिक और जडेजा होंगे ऑलराउंडर
वहीं नंबर 6 पर रोहित ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मौका देंगे. हार्दिक बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी करते हैं. वहीं नंबर 7 पर रवींद्र जडेजा को मौका दिया जाएगा. जडेजा टीम इंडिया के साथ-साथ दुनिया के भी सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं.
गेंदबाजी लाइन अप में हो सकता है बदलाव
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एकमात्र स्पिनर के तौर पर खेलेंगे. इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाएगा. रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह को मौका देंगे. अर्शदीप ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था.
आखिरी वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल.

Assam’s popular singer Zubeen Garg dies while scuba diving in Singapore
GUWAHATI: Assam’s cultural icon and popular singer Zubeen Garg, best known for his ‘Ya Ali’ song, died while…