Uttar Pradesh

इटावा के सराफा व्यापारी की लोहे के एंगल मारकर सोते समय हत्या, ग्राहक पर शक की सुई



हाइलाइट्ससर्राफा व्यापरी के घर पर रूका था ग्राहक राजीव राजपूत. ग्राहक घर पर ताला लगा परिवार सहित फरार.इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में अपने नए मकान में सो रहे सराफा व्यापारी की हत्या का एक मामला सामने आया है. हत्या सिर में लोहे का एंगल मारकर की गई है. हत्या के समय घर में व्यापारी के साथ एक ग्राहक भी ठहरा हुआ था, जो वारदात के बाद छत से उतरकर फरार हो गया. इटावा के पुलिस अधीक्षक, अपराध ज्ञानेंद्र सिंह ने इस वारदात को लेकर जानकारी दी.
पुलिस अ​धीक्षक के अनुसार, ग्राहक उधारी के बदले अपनी जमीन का एग्रीमेंट व्यापारी के नाम शुक्रवार को करने वाला था इसलिए वह साथ ठहरा था. लेकिन रात को व्यापारी की हत्या कर दी गई. सुबह मृतक के पिता पहुंचे तब घटना की जानकारी हुई जबकि साथ में ठहरा ग्राहक छत से प्लास्टिक के पाइप के रास्ते भाग निकला. अड्डा गूलर इकदिल के रहने वाले अजय प्रकाश यादव के बेटे सचिन (22) की शहर के होमगंज में सर्राफ की दुकान है, जबकि उसके दूसरे बेटे की दुकान चितभवन में है.
पिता को दिखा बेटे का शवगुरुवार की शाम को वह अपने फ्रेंड्स कॉलोनी के सुंदरपुर टंकी के पास में बनवाए नए मकान में ग्राहक राजीव राजपूत के साथ रूका था. उसके पिता रात साढ़े दस बजे खाना देकर गए थे. सुबह चार बजे भी बेटे से उनकी बात हुई थी लेकिन वह सुबह 7 बजे बेटे के पास पहुंचे तो आवाजें लगाने के बाद भी गेट नहीं खुला. उन्होंने झांककर देखा तो बेटा सचिन तख्त पर उल्टा पड़ा था और खून बह रहा था. उन्होंने पुलिस को सूचना दी, कुछ ही देर में पुलिस पहुंची और दीवार फांदकर घर के अंदर गई.
कमरे में सचिन का खून से लथपथ शव पड़ा था. इससे परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के पिता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि उनके ग्राहक राजीव राजपूत निवासी मोहब्बतपुर बसरेहर ने दो लाख 70 हजार रुपये उधार ले रखे थे. रुपये न लौटाने पर अपनी एक बीघा जमीन का एग्रीमेंट राजीव राजपूत शुक्रवार को उनके बेटे के नाम करने वाला था और इसलिए रात को वह घर पर ही रूक गया था. पुलिस ने छानबीन की तो सचिन की दो अंगूठी, सोने की जंजीर व मोबाइल फोन भी गायब था.
उधारी तो नहीं कत्ल की वजहपिता ने राजीव राजपूत पर हत्या का आरोप लगाया है. माना जा रहा है कि हत्या करने वाला घटना के बाद पानी के पाइप के सहारे कूदकर भाग गया. घटना की जानकारी पर एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र प्रसाद फोरेंसिक, सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद टीम के साथ पहुंचे और छानबीन की. उन्होंने बताया कि पिता ने ग्राहक पर ही हत्या का आरोप लगाया है. तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी राजीव पर धारा 302 व 404 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
प्रथमदृष्टया उधारी की रकम के बदले जमीन का एग्रीमेंट कराने को लेकर घटना को अंजाम देना दिखाई दे रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं, लेकिन फिलहाल आरोपी घर में ताला डालकर परिवार सहित भागा हुआ है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Etawah news, Uttar pradesh crime newsFIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 20:40 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 16, 2025

jhansi restaurant viral video goldsmith son forcibly hugged receptionist woman kissed her twice, पहले दिया फ्लाइंग Kiss, फिर पास जाकर दो बार किया…, कारोबारी के बेटे की अश्लील हरकत कैमरे में कैद, एक्शन में आई पुलिस

Last Updated:November 16, 2025, 16:29 ISTझांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में स्थित एक रेस्टोरेंट का वीडियो सोशल मीडिया…

Scroll to Top