रिपोर्ट – सृजित अवस्थी
पीलीभीत. यूपी के पीलीभीत शहर के गौहनियां चौराहे पर स्थित ड्रमंड इंटर कॉलेज शहर के प्राचीनतम विद्यालयों में से एक है. पीलीभीत शहर में कृषि विषय में रुचि रखने वाले स्कूली छात्रों के लिए यह एकमात्र विकल्प है. यही वजह है कि शहरी आबादी के साथ आसपास के कई गावों के बच्चे भी इस कॉलेज में पढ़ने आते हैं. इस इंटर कॉलेज का परिसर लगभग 39 एकड़ में बना हुआ है. इसमें से 10 एकड़ जमीन छात्रों के प्रैक्टिकल के लिए कृषि फार्म के रूप में इस्तेमाल की जाती है.
कृषि विज्ञान पढ़ने के लिए 8वीं व 10वीं पास छात्र कक्षा 9 व 11 में एडमिशन ले सकते हैं. बता दें कि पहले 11वीं कक्षा में एडमिशन के लिए उससे पहले की कक्षाओं में कृषि विज्ञान विषय होना अनिवार्य था, लेकिन हाल ही में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस अनिवार्यता को खत्म कर दिया है.
ये दस्तावेज हैं जरूरीकृषि विज्ञान में एडमिशन लेने के लिए छात्रों के पास 8वीं कक्षा की मार्कशीट (कक्षा 09 में एडमिशन लेने वालों के लिए ), 10वीं कक्षा की मार्कशीट (कक्षा 11 में एडमिशन लेने वालों के लिए ), टीसी ( स्थानानंतरण प्रमाणपत्र) , चरित्र प्रमाणपत्र , दो पासपोर्ट साइज फोटो और ईमेल आईडी होनी चाहिए.
यहां करना है आवेदनड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में एडमिशन लेने की प्रक्रिया ऑफलाइन है. इसके लिए छात्रों को कॉलेज आकर एडमिशन फॉर्म लेना होगा. इस फॉर्म की फीस 20 रुपए है. इसके बाद छात्र सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस फॉर्म को जमाकर एडमिशन ले सकते हैं. छात्र एडमिशन से जुड़ी किसी भी अन्य जानकारी के लिए 9412329922 पर कॉल कर सकते हैं.
इन जिलों के छात्रों ने लिया है एडमिशनकॉलेज के कृषि विज्ञान प्रवक्ता आरपी गंगवार ने बताया कि कृषि विज्ञान के क्षेत्र में विद्यालय का अतीत काफी अच्छा रहा है. आसपास के जिलों में भी कॉलेज की प्रसिद्ध है. यही कारण है कि इस सत्र में बदायूं, शाहजहांपुर, लखीमपुर व बरेली जिले के छात्र भी यहां एडमिशन ले रहे हैं.
कॉलेज के प्राचार्य संतोष कुमार ने न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत में बताया कि कक्षा 09 व 10 के में कृषि विज्ञान के दाखिले शुरू कर दिए गए हैं. दोनों ही कक्षाओं के लिए लगभग 80-80 सीटें निर्धारित की गई हैं. हालांकि अधिक छात्रों के आने पर सीटें बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है. एडमिशन की प्रक्रिया 5 अगस्त तक चलेगी. विद्यालय में छात्रों के लिए विशेष कृषि फार्म भी है. यह छात्रों के लिए सुनहरा मौका है वे कृषि के क्षेत्र में अपना भविष्य संवार सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Pilibhit news, UP Board Exam Result 2022FIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 17:44 IST
Source link
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…