Virat Kohli Performance In Last 7 Years: वेस्टइंडीज के होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. इस सीरीज में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है. विराट इस समय इंग्लैंड दौरे पर हैं, इस दौरे से पहले भी उन्हें आराम दिया गया था. ऐसे में अब लगातार उन्हें आराम देने पर सवाल उठने लगे हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे की पिछले 7 साल में उन्होंने कितने मैचों में आराम लिया है और इन मैचों में टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है.
पिछले 7 साल इतने मैचों से बाहर रहे कोहली
विराट कोहली भारत के सबसे सफल बल्लेबाज और कप्तानों में से एक हैं. हर साल हमें कई बार खबरें मिलती है कि फलां सीरीज से कोहली को आराम दिया गया है. विराट कोहली को साल 2015 में टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनाया गया था, वहीं 2017 में वे तीनों फॉर्मेट में टीम के कप्तान बने थे. भारतीय टीम ने 1 जुलाई 2015 से लेकर अभी तक कुल 311 मैच खेले हैं. इस मैचों में 73 मुकाबले ऐसे हैं जब कोहली टीम का हिस्सा नहीं थे. कोहली ने 2015 से अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 23% मैच नहीं खेले हैं.
विराट के आराम से टीम को फायदा
विराट कोहली भले ही पिछले 7 सालों से टीम इंडिया के लिए 73 मैच नहीं खेले हैं, लेकिन इन मैचों में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. बिना विराट के टीम इंडिया ने 73 मैचों में से 54 मैचों में जीत दर्ज की है और 15 में हार का सामना किया है. इस दौराने टीम की जीत दर 78% रही है, लेकिन टीम ने विराट की मौजूदगी में 239 मैच खेले हैं जिसमें से टीम को 146 रन मैचों में जीत मिली है. इन मैचों में टीम की जीत दर 61% रही हैं. यानी विराट के ना होने से टीम की जीत दर 17% बढ़ जाती है.
इस फॉर्मेट में किया सबसे ज्यादा आराम
विराट कोहली ने पिछले सात साल में तीनों फॉर्मेट के मैचों में ही आराम लिया है, लेकिन इस दौरान वे टी20 मैचों से सबसे ज्यादा बाहर रहे हैं. टीम इंडिया ने इस 7 सालों में 116 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें से विराट 45 मैचों का हिस्सा नहीं बने हैं. यानी वे 38% टी20 मैचों से बाहर रहे हैं. वहीं इस 7 सालों में उन्होंने 22% वनडे मैच और 10% टेस्ट मैचों में आराम किया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
CM Naidu Calls for Shift in Cropping Patterns
VIJAYAWADA: Chief Minister N. Chandrababu Naidu has reaffirmed that the state government is committed to the welfare of…

