Team India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा. हार के पीछे की सबसे बड़ी वजह टीम इंडिया की बल्लेबाजी रही. इस मैच में कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका, वहीं दूसरी ओर टीम के एक तेज गेंदबाज ने भी इस मैच में काफी निराश किया. ये गेंदबाज पहले मैच में भी टीम का हिस्सा था, लेकिन उस मैच में भी इस खिलाड़ी ने कुछ खास नहीं किया था.
इस गेंदबाज मे फिर किया निराश
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस सीरीज में खेले गए दोनों मैचों में एक युवा तेज गेंदबाज को मौका दिया, लेकिन ये गेंदबाज इन मौकों की बर्बादी करता दिखाई दिया. ये तेज गेंदबाज और कोई नहीं बल्कि प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) हैं. प्रसिद्ध कृष्णा इस सीरीज में अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. वे दोनों ही मैचों में विकेट लेने के लिए जूझते हुए नजर आए हैं.
दोनों वनडे मैचों में रहे फेल
सीरीज के पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की ओर से घातक गेंदबाजी देखने को मिली थी. मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने मिलकर पहले मैच में 9 विकेट हासिल किए थे. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) एक ही विकेट लेने में कामयाब रहे. दूसरे वनडे मैच में प्रसिद्ध कृष्णा टीम के सबसे महंगे गेंदबाज रहे. उन्होंने 8 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें प्रसिद्ध ने 6.62 की इकॉनमी से 53 रन खर्च किए और 1 ही विकेट हासिल किया.
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
दोनों टीमों के लिए सीरीज का आखिरी मैच काफी अहम रहने वाला है. सीरीज का नतीजा इसी मुकाबले से तय होगा. इस अहम मैच में रोहित शर्मा टीम में बदलाव कर सकते हैं. वे प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की जगह मोहम्मद सिराज या अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल कर सकते हैं. ये दोनों तेज गेंदबाज टीम के स्क्वाड में शामिल हैं, लेकिन अभी तक एक भी मैच खेलने के लिए नहीं मिला है. ऐसे में सीरीज के आखिरी मैच में बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Vizag Woman Who Went to Sell Kidney Dies During Surgery
Tirupati: A major illegal kidney transplant racket has been uncovered in Madanapalle, Annamayya district, following the death of…

