Uttar Pradesh

लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ प्रबंधन ने दर्ज कराई एफआईआर, जानें क्या है पूरा मामला?



लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लूलू मॉल में नमाज़ पढ़े जाने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस मामले में लुलु मॉल प्रबंधन ने नमाज़ियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. लूलू मॉल की तहरीर पर सुशांत गोल्फसिटी थाने में FIR दर्ज की गई है. बता दें कि लखनऊ में सार्वजनिक स्थलों पर पूजा-पाठ या नमाज़ अदा करने पर धारा 144 के तहत पाबंदी है. पुलिस ने धारा 153A, 295A, 341 समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लुलु शॉपिंग मॉल के उद्घाटन के कुछ घंटों के बाद ही लुलु शॉपिंग मॉल के भीतर से कुछ लोगों के नमाज अदा करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स आने शुरू हो गए थे. मॉल में नमाज अदा करने का वीडियो वायरल होते ही प्रदेश के कई धार्मिक संगठनों के द्वारा विरोध दर्ज कराया गया. कई धार्मिक संगठनों ने पत्र जारी कर लुलु मॉल में नमाज अदा होने के बाद उसका बायकाट करने और हिंदुओं से वहां खरीद न करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें… लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़े जाने पर भड़के अयोध्या के संत राजू दास, दी ये बड़ी चेतावनी
रविवार को सीएम योगी ने किया था उद्घाटनबता दें कि लखनऊ में दो हजार करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित लुलु मॉल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 जुलाई यानि रविवार को प्रदेश के सबसे बड़े माॅल का शुभारंभ किया था, 3000 गाड़ियों की पार्किंग की क्षमता वाला प्रदेश का यह पहला माॅल है. बता दें कि इस मॉल में एक साथ 50000 लोग खरीदारी कर सकते हैं. 300 से अधिक नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांडो का जखीरा इस शॉपिंग मॉल में खरीदारों को उपलब्ध कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें… लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वाले लोग कौन? मैनेजमेंट ने बैठाई जांच, र‍िपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई
उद्घाटन के मौके पर लुलु ग्रुप के हेड एमए यूसुफ अली उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मौजूद थे और खुद यूसुफ अली ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पूरे मॉल के बारे में एक-एक खूबी के बारे में रूबरू कराया था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi Aditya Nath, Lucknow News Today, UP newsFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 21:08 IST



Source link

You Missed

10 मिनट में जुखाम गायब! क्या वाकई इतना असरदार है ये घरेलू नुस्खा?
Uttar PradeshNov 16, 2025

Firozabad News: फर्जी कागजात पर रजिस्ट्री कराने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने चार को दबोचा तो वहीं एक फरार

फिरोजाबाद: सदर तहसील के रजिस्ट्री ऑफिस में उस समय हड़कंप मच गया जब फर्जी कागजात के आधार पर…

Scroll to Top