Uttar Pradesh

सावन में शिव को प्रणाम कर CM योगी ने गोरखपुर वालों को दी यह चेतावनी, जानें क्या?



हाइलाइट्समानसरोवर शिव मंदिर तथा रामलीला मैदान के पर्यटन विकास कार्यों का योगी ने किया लोकार्पण. लोगों से गंदगी ना फैलाने और नया स्ट्रक्चर ना बनाने का किया आग्रह.गोरखपुर. विकास कार्य करवाना सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन उसे संरक्षित रखने में आम लोगों की भी अहम भूमिका है. यह बात गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कही. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में सीएम योगी ने सवन माह की शुरुआत पर पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व वाले प्राचीन मानसरोवर शिव मंदिर तथा मंदिर के पास स्थित रामलीला मैदान के पर्यटन विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मानसरोवर मंदिर का विकास जन भावनाओं के अनुरूप कराया गया है.
इस अवसर पर सीएम योगी का कहना था कि जन सहयोग और सरकार के स्तर पर विकास के कायर्क्रमों को आगे बढ़ाया जा सकता है, लेकिन उसके संरक्षण का दायित्व आमजन को स्वयं उठाना पडे़गा. हमारी विरासत और इसके सौंदर्यीकरण को यदि कोई नुकसान पहुंचाता है, गंदगी फैलाता है तो उसे समझाएं. इसके बाद भी वह उदंडता पर उतरता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने में भी नागरिकों को संकोच नहीं करना चाहिए.
पूजा के नाम नया स्ट्रक्चर न खड़ा करेंसीएम योगी ने कहा कि मानसरोवर मंदिर के तालाब को आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में अमृत सरोवर के रूप में भी इसकी पहचान दिला सकते हैं. यहां पर ढ़ेर सारी सुविधाएं यहां के लोगों को प्राप्त होंगी. उन्होंने यह भी कहा कि पूजा करते समय इस बात का ध्यान रखें कि पूजा के नाम पर हम लोग कोई नया स्ट्रक्चर न खड़ा करें. गंदगी न फैलाएं. सीएम योगी ने विधि विधान से मानसरोवर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर लोक मंगल की कामना की.
6.01 करोड़ रुपये से संवरा मंदिरमानसरोवर शिव मंदिर को सजाने-संवारने में 6.01 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. मंदिर परिसर में मल्टीपरपज हॉल, प्रसाधन, 50 लोगों की क्षमता का रैन बसेरा, दो टूरिस्ट शेल्टर, परिसर स्थित सरोवर पर रेड स्टोन रेलिंग, हवन कुंड, रेड स्टोन पाथ वे, उद्यान, महिला-पुरुष व दिव्यांगजन के लिए टॉयलेट ब्लॉक, पार्किंग, बाउंड्री वाल का निर्माण, लैंडस्कैपिंग, प्रवेश द्वार, पार्किंग के निर्माण के साथ ही सोलर पैनल तथा विक्टोरिया व गार्डन लाइट लगाए गए हैं.
वहीं, मानसरोवर शिव मंदिर के पास स्थित रामलीला मैदान का जीर्णोद्धार तथा सुंदरीकरण 1.64 करोड़ रुपए की लागत से कराया गया है. रामलीला के लिए मंच, ग्रीन रूम, बाउंड्रीवाल, टॉयलेट ब्लॉक, उद्यान, दो प्रवेश द्वार बनाने के साथ ही लैंडस्कैपिंग भी कराई गई है. रामलीला मैदान में स्थित डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण भी कराया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi, Gorakhpur news, SawanFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 19:51 IST



Source link

You Missed

Who Was Michael Willis Heard? All About the 'Yes King' Personality Who Died
HollywoodNov 11, 2025

माइकल विलिस हियर्ड कौन थे? ‘जैसे किंग’ व्यक्तित्व के बारे में जो मर गए – हॉलीवुड लाइफ

माइकल विलिस हियर्ड: जिसने ‘यस किंग’ मेम बनाया था माइकल विलिस हियर्ड एक सोशल मीडिया प्रतिभाशाली और कंटेंट…

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

“हर तरफ लाशें और धुआं”… दिल्ली ब्लास्ट ने याद दिलाया वो खौफनाक मंजर, जब धमाके से दहल उठा था बनारस।

दिल्ली ब्लास्ट ने याद दिलाया वो खौफनाक मंजर, जब धमाके से दहल उठा था बनारस दिल्ली में हुए…

Scroll to Top